Sarangarh Accident News: सड़क हादसे ने छीनी परिवार की खुशियां! माँ और बच्चे की मौके पर दर्दनाक मौत,कांप उठी देखने वालों की रूह
सारंगढ़-रायगढ़ मार्ग पर दो बाइकों की भीषण टक्कर में एक महिला और उसका बच्चा मौके पर ही मौत हो गए। पति समेत दूसरी बाइक में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
Sarangarh Accident News/ Image Source: IBC24
- सारंगढ़-रायगढ़ मार्ग पर दो बाइकों की भीषण टक्कर।
- बाइक सवार महिला और उसके बच्चे की मौके पर ही मौत।
- पति सहित दूसरी बाइक में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल।
सारंगढ़: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ ज़िले से आज एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। सारंगढ़-रायगढ़ मार्ग पर दो बाइकों की भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि बाइक सवार एक महिला और उसका बच्चा मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पति सहित दूसरी बाइक में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मृत महिला और उसके बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सारंगढ़-रायगढ़ मार्ग के पास टेगनापाली पेट्रोल पंप के पास का है। यहाँ दोनों बाइकों में भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में भीखमपूरा निवासी एक महिला और उसके बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि इसी सुबह जशपुर ज़िले में भी एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहाँ एक तेज़ रफ्तार कार सामने से आ रही ट्रेलर से जा भिड़ी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
इन्हें भी पढ़ें:-

Facebook



