बाबा बोले…’कका’ फाइनल, क्या टीएस सिंहदेव ने स्वीकार लिया अपना राजनीतिक भविष्य?
क्या टीएस सिंहदेव ने स्वीकार लिया अपना राजनीतिक भविष्य? : Senior Minister Singh Deo Said Bhupesh Baghel is Face of Vidhan Sabha Election 2023
Bhupesh Baghel is Face of Election 2023
रायपुरः Bhupesh Baghel is Face of Election 2023 छत्तीसगढ़ के दो दिग्गज नेताओं ने दो बड़े बयान दिए हैं। इन बयानों से छत्तीसगढ़ की राजनीति और 23 की बिसात की तस्वीर काफी हद तक साफ होती दिख रही है। कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने CM भूपेश बघेल को चुनाव का चेहरा मान लिया है। उम्मीद की जा रही है इससे पार्टी में चल रहे गतिरोध के कयासों को विराम लग जाएगा। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने ये कहकर नए कयासों को जन्म दे दिया है कि वे अपने दौरों के जरिए पुराने साथियों को तलाश कर रहे हैं।
Bhupesh Baghel is Face of Election 2023 छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव.. CM ना बनने की टीस कई मौकों पर जाहिर कर चुके हैं। इसी साल बीते 5 महीनों के दौरान वो 5 बार सार्वजनिक मंचों पर अपनी अधूरी चाहत का इजहार कर चुके हैं। उधर, सरगुजा में विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने कहा कि वे चुनाव से पहले साथियों की खोज में निकले हैं। कांग्रेस ने इसे बड़ी सहजता से लिया है लेकिन भाजपा इसे कांग्रेस की हार से जोड़ कर देख रही है।
पिछले चुनाव में भूपेश बघेल के साथ टीएस सिंहदेव और चरणदास महंत भी CM की रेस में शामिल थे। अब एक बार फिर चुनाव होने वाले हैं और दोनों दिग्गजों ने अलग-अलग बयान देकर सियासी जानकारों को चौंका दिया है। हालांकि मन की बात क्या है, इसका जवाब आना बाकी है।

Facebook



