Sukma IED Blast. Image Soruce-IBC24
रायपुरः Sukma IED Blast: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा डिवीजन में 9 जून को प्रेशर IED की चपेट में आने से एएसपी आकाश राव की शहीद हो गए थे। राज्य सरकार ने अब इस मामले की जांच स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) को सौंपी है। इस टीम में SP, ASP, TI और SI सहित कुल 6 पुलिसकर्मी होंगे। एसपी नीरज चंद्राकर टीम को लीड करेंगे। इस संबंध में पुलिस विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
Sukma IED Blast: मिली जानकारी के अनुसार ये टीम अगले दो दिनों में सुकमा के लिए रवाना होगी और घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाएगी। इसके साथ IED ब्लास्ट करने वाले नक्सलियों का पता लगाकर गिरफ्तारी करेगी। बता दें कि IED विस्फोट में घायल हुए निरीक्षक सोनल ग्वाला ने अफसरों को विस्फोट के बाद गोली चलने की बात भी बताई थी। बेहोश होने के बाद जब उनकी आंख खुली तो वो अस्पताल में थे। पुलिस अधिकारियों का मानना है, कि घटनास्थल से 2 किलाेमीटर दूर पर थाना था, इसलिए नक्सली दोबारा हमला नहीं कर पाए।
Read More : NHPC Share Price: PSU स्टॉक में बड़ी चाल की तैयारी, टारगेट प्राइस तय… अब पैसा ही पैसा होगा!
दरअसल, 9 जून को कोंटा-एर्राबोर मार्ग के डोंड्रा गांव में IED विस्फोट के दौरान ASP आकाश राव के दोनों पैर उड गए थे। विस्फोट में एसडीओपी चंद्राकर और टीआई सोनल ग्वाला भी घायल हुए थे। हादसे के बाद ADG विवेकानंद सिन्हा ने इस घटना को नक्सलियों का ट्रैप बताया था।