Sukma IED Blast: SIA करेगी डोंड्रा IED ब्लास्ट की जांच, ASP आकाश राव गिरपूंजे हुए थे शहीद, इतने पुलिस कर्मी होंगे टीम में शामिल

SIA करेगी डोंड्रा IED ब्लास्ट की जांच, ASP आकाश राव गिरपूंजे हुए थे शहीद, SIA will investigate Dondra IED blast, ASP Akash Rao was martyred

Edited By :  
Modified Date: June 13, 2025 / 05:08 PM IST
,
Published Date: June 13, 2025 5:08 pm IST
Sukma IED Blast: SIA करेगी डोंड्रा IED ब्लास्ट की जांच, ASP आकाश राव गिरपूंजे हुए थे शहीद, इतने पुलिस कर्मी होंगे टीम में शामिल
HIGHLIGHTS
  • IED ब्लास्ट में ASP आकाश राव गिरपूंजे शहीद हुए, SDOP और TI घायल।
  • राज्य सरकार ने मामले की जांच SIA को सौंपी, 6 सदस्यीय टीम गठित।
  • SP नीरज चंद्राकर करेंगे जांच टीम का नेतृत्व, अगले 2 दिन में सुकमा रवाना होगी।

रायपुरः Sukma IED Blast:  छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा डिवीजन में 9 जून को प्रेशर IED की चपेट में आने से एएसपी आकाश राव की शहीद हो गए थे। राज्य सरकार ने अब इस मामले की जांच स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) को सौंपी है। इस टीम में SP, ASP, TI और SI सहित कुल 6 पुलिसकर्मी होंगे। एसपी नीरज चंद्राकर टीम को लीड करेंगे। इस संबंध में पुलिस विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More : Raipur Chakubaji News: 16 बार चाकू से गोदा.. राजधानी के बरौदा गांव में खौफनाक वारदात, पकड़े गए 4 आरोपी का उसी जगह निकाला गया जुलूस

Sukma IED Blast:  मिली जानकारी के अनुसार ये टीम अगले दो दिनों में सुकमा के लिए रवाना होगी और घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाएगी। इसके साथ IED ब्लास्ट करने वाले नक्सलियों का पता लगाकर गिरफ्तारी करेगी। बता दें कि IED विस्फोट में घायल हुए निरीक्षक सोनल ग्वाला ने अफसरों को विस्फोट के बाद गोली चलने की बात भी बताई थी। बेहोश होने के बाद जब उनकी आंख खुली तो वो अस्पताल में थे। पुलिस अधिकारियों का मानना है, कि घटनास्थल से 2 किलाेमीटर दूर पर थाना था, इसलिए नक्सली दोबारा हमला नहीं कर पाए।

Read More : NHPC Share Price: PSU स्टॉक में बड़ी चाल की तैयारी, टारगेट प्राइस तय… अब पैसा ही पैसा होगा! 

ब्लास्ट में ASP आकाश शहीद, SDOP–TI हुए थे घायल

दरअसल, 9 जून को कोंटा-एर्राबोर मार्ग के डोंड्रा गांव में IED विस्फोट के दौरान ASP आकाश राव के दोनों पैर उड गए थे। विस्फोट में एसडीओपी चंद्राकर और टीआई सोनल ग्वाला भी घायल हुए थे। हादसे के बाद ADG विवेकानंद सिन्हा ने इस घटना को नक्सलियों का ट्रैप बताया था।

डोंड्रा IED ब्लास्ट की जांच कौन करेगा?

इस मामले की जांच स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) करेगी, जिसे राज्य सरकार ने अधिकृत किया है।

"ASP आकाश राव गिरपूंजे" कैसे शहीद हुए?

9 जून को डोंड्रा गांव में IED ब्लास्ट में ASP आकाश राव गंभीर रूप से घायल हुए थे। विस्फोट में उनके दोनों पैर उड़ गए थे, जिससे उनकी शहादत हो गई।

SIA जांच टीम में कितने पुलिस अधिकारी शामिल हैं?

SIA जांच टीम में कुल 6 पुलिस अधिकारी शामिल हैं, जिसमें SP, ASP, TI और SI रैंक के अधिकारी रहेंगे।

इस घटना में और कौन घायल हुआ था?

ब्लास्ट में SDOP चंद्राकर और TI सोनल ग्वाला भी घायल हुए थे। सोनल ग्वाला ने बताया कि विस्फोट के बाद गोलियां भी चली थीं।

"SIA टीम" सुकमा कब जाएगी?

SIA टीम अगले दो दिनों में सुकमा के लिए रवाना होगी और घटनास्थल पर जांच करेगी।