अब भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के निशाने पर आए नेता प्रतिपक्ष महंत, मोदी को लाठी मारने वाले बयान का सुधांशु त्रिवेदी ने दिया ऐसा जवाब, देखिए ये वीडियो
अब भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के निशाने पर आए नेता प्रतिपक्ष महंत : Sudhanshu Dwivedi Statement on Charan das Mahant
FIR on Charandas Mahanta
रायपुरः Sudhanshu Dwivedi Statement on Charan das Mahant छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के PM नरेंद्र मोदी पर दिए बयान की गूंज अब दिल्ली तक पहुंच गई है। नेता प्रतिपक्ष अब भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के निशाने पर आ गए है। उनके बयान को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने गुरुवार को कहा कि हमारे विपक्षी दल और मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रति एक बार पुनः वैसे ही घटिया और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है, जो कांग्रेस निरंतर करते चली आ रही है।
Sudhanshu Dwivedi Statement on Charan das Mahant उन्होंने कहा कि ‘मोदी जी मुकाबला करने के लिए एक ऐसा व्यक्ति चाहिए, जो लाठी मारकर उनका सिर फोड़ सके।’ ये मोहब्बत की दुकान से कौन-कौन से फरमान निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रति जो ईर्ष्या है, जो द्वेष है, जो कम होने का एहसास है, उसके कारण से ऐसे बयान दिए जा रहे हैं। ये भारत की राजनीति के लिए दुखद संकेत हैं।
महंत के इस बयान को लेकर मचा है बवाल
दरअसल, राजनांदगांव में मंगलवार को भूपेश बघेल के नामांकन के दौरान महंत ने विरोधियों पर निशाना साधा था। जनसभा में महंत ने कहा था, हमें नरेंद्र मोदी का मूड़ (सिर) फोड़ने वाला आदमी चाहिए। रात-दिन तंग करके चीन भेजने वाला आदमी चाहिए। एक संरक्षक चाहिए, अच्छा लाठी धर कर मारने वाला। वहीं उन्होंने उद्योगपतियों को लेकर कहा कि, नवीन जिंदल ने रायगढ़ और पूरी खदानों को लूट लिया। इन लोगों ने हम छत्तीसगढ़ियों की ऐसी की तैसी की है। हमने ही इन्हें सिर पर चढ़ाकर रखा था। हमें कहने में शर्म नहीं है कि ऐसे लोगों को तो हमें जूते मारने चाहिए।
देखें ये वीडियो
हमारे विपक्षी दल और मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं।
छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रति एक बार पुनः वैसे ही घटिया और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है, जो कांग्रेस निरंतर करते चली आ रही है।
उन्होंने कहा कि… pic.twitter.com/gsK4U7VrkS
— Dr. Sudhanshu Trivedi Satire (@Sudanshutrivedi) April 4, 2024

Facebook



