जल्द रिटायर हो जाएंगे यहां के कुलपति, नए कुलपति के लिए चयन प्रक्रिया शुरू…
रविवि के नए कुलपति के चयन की प्रक्रिया शुरू : The process of selection of new Vice Chancellor of Ravi University has started.

रायपुर । रविवि के नए कुलपति के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुलपति चयन के लिए धारा 13 (2) के तहत कमेटी बनेगी। कमेटी में कार्यपरिषद के सदस्य, यूजीसी के सदस्य और राज्यपाल के नॉमिनी शामिल होंगे। 31 मार्च 2023 को वर्तमान कुलपति का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। इससे पहले नए कुलपति का चयन होना है।