CG Cabinet Expansion Latest News: इन तीन विधायकों को आया सीएम हाउस से बुलावा! कुछ ही देर में मुख्यमंत्री साय से करेंगे मुलाकात, कल ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ
इन तीन विधायकों को आया सीएम हाउस से बुलाया! These three MLAs were called from CM House! They will meet CM Sai shortly
रायपुरः छत्तीसगढ़ में साय मंत्रिमंडल का विस्तार बुधवार को होगा। राजभवन में साढ़े 10 बजे मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है। इससे पहले सोमवार देर शाम मंत्री पद के दावेदार कई विधायक सीएम हाउस पहुंचे। सीएम हाउस पहुंचने वालों में दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब शामिल है। कहा जा रहा है कि इन तीनों का मंत्री बनना लगभग तय है।
कहा जा रहा है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व 14 सदस्यीय मंत्रिमंडल बनाने पर सहमत हो चुका है। दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव गजेन्द्र यादव के पिता आरएसएस के प्रांत संचालक रहे हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ में यादव समाज की बाहुल्यता को देखते ही इन्हें मंत्री बनाए जाने की कवायद चल रही है। इसके अलावा अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल को भी साय मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।
इसी तरह अनुसूचित जाति से मंत्री बनाए जाएंगे तो सतनामी समाज के गुरु खुशवंत को मौका मिलना तय है। खुशवंत रायपुर संभाग के आरंग से विधायक हैं। इस संभाग से अभी केवल मंत्री टंकराम वर्मा ही है। इससे पहले यहां से बृजमोहन अग्रवाल भी मंत्री रहे हैं। इस स्थिति में रायपुर संभाग को तवज्जो देने के साथ ही एससी वर्ग को साधने के लिए गुरु खुशवंत की दावेदारी मजबूत है।

Facebook



