छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन सड़क से तीन बम बरामद

छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन सड़क से तीन बम बरामद

  •  
  • Publish Date - June 15, 2024 / 03:52 PM IST,
    Updated On - June 15, 2024 / 03:52 PM IST

बीजापुर, 15 जून (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने तीन बम बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के नैमेड थाना क्षेत्र के अंतर्गत गदामली से कडेर गांव के मध्य निर्माणाधीन सड़क पर दो पाइप बम तथा एक कुकर बम बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि गदामली से कडेर गांव के मध्य निर्माणाधीन सड़क की सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) और जिला पुलिस के संयुक्त दल को गश्त पर रवाना किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि दल जब क्षेत्र में था तब तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने दो पाइप बम और एक कुकर बम बरामद किया। नक्सलियों ने स्ट्रीट सोलर पैनल के खंभे को काटकर डायरेक्शनल पाइप बम तैयार किया था।

उन्होंने बताया कि इन बम को सड़क के किनारे और मध्य में लगाया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि पाइप बम लगभग 30-30 किलोग्राम का तथा कुकर बम 10 किलोग्राम वजन का था। सभी बम को कमांड स्वीच सिस्टम से दो-दो मीटर की दूरी पर सीरीज में लगाया गया था।

उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने सभी बम को निष्क्रिय कर दिया है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

भाषा

सं, संजीव, रवि कांत रवि कांत