Home » Chhattisgarh » PM Modi addressed from Parliament
Today Live Breaking News and Update 8th Dec 2025
खजुराहो
मीडिया को देखकर भागी राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी,
महाराजा कन्वेंशन सेंटर से भागी,
मैडम आपके भाई पकड़े हैं गांजे के साथ,
इतना ही सुनते भागी राज्य मंत्री,
मंत्री का भाई गांजा तस्करी में सतना जिले की पुलिस द्वारा पकडा है,
बागरी बोली... फालतू की बात करते हो आप लोग,
राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का भाई 45 किलो गांजा के साथ हुआ गिरफ्तार,
पूर्व में यूपी में जीजा भी गांजा तस्करी में पकड़ा गया था।
छग में जमीन की नई गाइडलाइन दर पर संशोधन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा
लोकतंत्र में जनता ही सब कुछ होती है
लोकतंत्र में जनता के हाथ सबसे बड़ी ताकत होती है
जनता की सुख सुविधा के लिए नियम-कानून बनते हैं
अच्छी सरकार वही जो जनहित में अपने निर्णय पर संशोधन कर दें
ग्वालियर
रेपिस्ट चाचा को 20 साल की सजा,
जिला कोर्ट ने सुनाई सजा,
कोर्ट में सुनवाई गवाह पलटे, परिवार घटना मुकरा,
बच्ची के माता-पिता, दादा-दादी, मामा सहित सभी महत्वपूर्ण गवाह अपने बयान से पलट गए,
फिर भी 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी चाचा को 20 साल की सजा,
मजबूत विवेचना ने दिलाया न्याय,
सुनवाई के दौरान
कोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट कहा कि “गवाहों के पलटने के बावजूद वैज्ञानिक साक्ष्य और विवेचना अधिकारी की मेहनत इस केस की असली रीढ़ है।”
करहिया थाना क्षेत्र की अप्रैल 2022 की घटना,
12 साल की बच्ची के साथ उसके चाचा ने किया दुष्कर्म,
घटना के समय बच्ची ने प्रतिरोध किया,
इस दौरान उसका पैर भी टूट गया था।
बिलासपुर
खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई
4 हाइवा, 4 ट्रैक्टर- ट्रॉली और 1 चैन माउंटेन जब्त
सीपत, कोनी, कोटा और सरकारी क्षेत्र में कार्रवाई
खनिज विभाग ने की कार्रवाई
जबलपुर- पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय की मानहानि का मामला
CM ममता के भतीजे TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की याचिका पर HC में सुनवाई
HC ने अभिषेक की गिरफ्तारी पर रोक रखी बरकरार
HC ने आकाश विजयवर्गीय को जवाब के लिए दी मोहलत
HC ने 19 जनवरी को तय की अगली सुनवाई
गुंडा कहने पर आकाश ने अभिषेक बनर्जी पर ठोंका था मानहानि का केस
भोपाल MP MLA कोर्ट ने जारी किया था अभिषेक बनर्जी का अरेस्ट वारेंट
मानहानि का दावे को अभिषेक बनर्जी ने दी है HC में चुनौती।
टीकमगढ़-
यूरिया खाद के लिए लाइन में लगे किसान की मौत
किसान की अचानक बिगड़ी थी तबियत
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
पिछले 3 दिन से खाद नहीं मिलने से था परेशान
आज सुबह बिना खाना खाए घर से निकले थे
बडोरा घाट वितरण केंद्र का मामला
JCP प्रमुख अमित बघेल की जमानत याचिका खारिज
14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाएँगे अमित बघेल
15 नवंबर को स्वर्गीय माता के दशगात्र में शामिल होने लिए लगाई थी जमानत याचिका
अमित बघेल ने कार्यक्रम से सात दिन पहले जमानत के लिए लगाई थी याचिका
दशगात्र को लेकर दोबारा लगानी होगी याचिका
तीन समाज के अधिवक्ताओं ने जमानत देने पर जताई थी अप्पति
अमित बघेल द्वारा अलग अलग समाज के आराध्यों पर की गई थी अप्तिजनक टिप्पणी
खजुराहो:
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के साथ बैठक खत्म,
2 साल के कामों की हुई समीक्षा,
अगले 3 साल को लेकर दिया लक्ष्य,
करण सिंह वर्मा बोले....
2 साल में जो काम किया है, माननीय मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ में उस पर बैठक की है,
देश में मध्य प्रदेश ऐसा है, जहां 16 लाख किसानों के नामांतरण ऑनलाइन हुए हैं,
अतिवृष्टि में 2000 करोड़ से ज्यादा का पैसा दिया है,
कई जिलों के नक्शे ठीक नहीं थे, उनके ठीक कटने के आदेश दिये है,
मध्य प्रदेश के किसी भी राज्य के नक्शे में गड़बड़ी न हो उसमें सुधार करने की बात की गई,
कई जिलों में नशे में गड़बड़ है, उनका पूरा करने का लक्ष्य हमें दिया गया है- करण सिंह वर्मा
जबलपुर- शहडोल की SECL खदान में हादसे का मामला
खदान के गड्ढे में मशीन सहित डूबकर ऑपरेटर की मौत का मामला
मृतक की पत्नी ने HC में दायर की याचिका
मौत के 58 दिन बाद भी डैड बॉडी ना मिलने पर याचिका
पत्नी ने अंतिम संस्कार के लिए मांगा पति का शव
माइनिंग प्लान का पालन न होने पर कार्यवाई की मांग
HC ने SECL प्रबंधन और शहडोल कलेक्टर को जारी किया नोटिस
केंद्र सरकार के खनिज विभाग और DG माईन सेफ्टी को भी नोटिस
HC ने 4 हफ़्तों में जवाब पेश करने के दिए निर्देश।
बैतूल- 6 साल की बच्ची का अपहरण
पैरोल पर आए हत्या के आरोपी ने किया किडनैप
मुलताई थाना क्षेत्र से बच्ची का हुआ अपहरण
12 घंटे से पुलिस बच्ची की कर रही तलाश
मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र बॉर्डर पर तलाशी जारी
धार: अवैध खाद्य तेल और नकली डीज़ल कारोबार का भंडाफोड़
ड्रोन से सर्चिंग कर इंदौर-अहमदाबाद हाईवे के ढाबों में दबिश
पिकअप से भारी मात्रा में खाद्य तेल, डीजल और कैमिकल जब्त
मौके पर डिजिटल मशीनें, नोज़ल अवैध पेट्रोल पंप भी चलता मिला
3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक फरार
CSP धार की विशेष टीम ने की कार्रवाई
खजुराहो: सूक्ष्म एवं लघु उद्योग MSME की बैठक खत्म,
MSME मंत्री चैतन्य कश्यप बोले,
इस साल प्रदेश में 2 लाख उद्योग रजिस्टर्ड हुए है,
भूमि उपलब्धता के क्षेत्र में 1250 प्लॉट उद्योग के रजिस्टर्ड हुए है,
अगले तीन साल में 6 हजार प्लॉट तैयार करने का लक्ष्य रखा है,
विधानसभा स्तर पर छोटे उद्योग लागने का लक्ष्य है- चेतन कश्यप
जबलपुर- बिजली के स्मार्ट मीटर्स को लेकर हंगामा
स्मार्ट मीटर के विरोध में गाज़ीनगर में हंगामा
स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे बिजली विभाग के अमले का विरोध
दल बल के साथ पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारी
विरोध कर रहे लोगों को दी समझाईश
हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में
बिजली विभाग ने कुछ घरों में पकड़ी बिजली चोरी
ग़ाज़ीनगर में 500 घरों में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर
मौके पर जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद।
बिलासपुर: चैतन्य बघेल की जमानत याचिका पर HC में सुनवाई
ED की तरफ से चल रही बहस हुई पूरी
फैसले को रखा गया रिजर्व
शराब घोटाला मामले में जेल में बंद है चैतन्य
जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा की सिंगल बेंच में हुई सुनवाई
कटनी: युवक की मौत पर ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीणों ने चक्का जाम कर किया प्रदर्शन
आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
6 लोगों ने की थी मृतक शनि से मारपीट
थाना प्रभारी को हटाने की मांग पर अड़े
रेलवे के किनारे मिला था मृतक का शव
बड़वारा थाना क्षेत्र ग्राम खरहटा का मामला
खजुराहो: CM डॉ मोहन यादव ने की खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की समीक्षा
मंत्री गोविद सिंह राजपूत बोले: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में 5.25 करोड़ से अधिक हितग्राहियों को 22 हजार 800 करोड़ की लागत का 66.25 लाख मेट्रिक टन नि:शुल्क खाद्यान्य वितरण किया है,
पीडीएस अंतर्गत 536.23 लाख हितग्राहियों में से 497.08 लाख हितग्राहियों का हुआ ईकेवायसी
ईकेवायसी के बाद 34.87 लाख हितग्राहियों का पोर्टल से विलोपन
इससे प्रतिमाह 32.43 करोड़ की बचत प्रतीक्षारत लगभग 14 लाख नवीन हितग्राहियों को पात्रता पर्ची जारी कर नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण.
केवायसी करने के 72 घण्टे में पात्रता पर्ची जारी की
लाड़ली बहनों और उज्जवला योजना से लाभान्वित महिलाओं को विगत दो वर्ष में 911.3 करोड़ राशि का अनुदान
शहरी गैस वितरण कंपनी को अपेक्षित सहयोग के लिए जिला स्तर पर सिंगल विडों पोर्टल का शुभारंभ
इंदौर जिले की 30 उचित मूल्य दुकानों का जन पोषण केंद्र के रूप में उन्नयन
पात्र हितग्राहियों के मोबाइल पर एसएमएस द्वारा राशन प्रदाय की सूचना
मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के वाहनों में जीपीएस के माध्यम से स्टेट लेवल से मॉनिटरिंग
उचित मूल्य दुकानों पर आधुनिक पीओएस मशीन लगाई जाएंगी
वर्ष 2024-25 में गेहूं के समर्थन मूल्य पर 125 रुपए और वर्ष 2025-26 में 175 रुपए का बोनस दिया गया.
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले किसानों को मुख्यमंत्री कृषि उन्नति योजना में प्रोत्साहन राशि का भुगतान
मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा संचालित गतिविधियों की रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए इमेजिनेशन मेजरमेंट एप,फुमिगेशन एप और इंस्पेक्शन एप बनाए गए हैं
गोदामो की छत पर सोलर पैनल की स्थापना प्रस्तावित है
सिंहस्थ 2028 के लिए मेला क्षेत्र में 40 उचित मूल्य दुकानों की स्थापना और अखाड़ों की मांग अनुसार अस्थाई राशन कार्ड जारी किया जाना प्रस्तावित है,अखाड़ों को अस्थाई गैस कनेक्शन भी जारी किए जाएंगे
मुख्यमंत्री ने पीडीएस ईकेवायसी प्रक्रिया को सराहा,विभाग को बधाई दी
रायपुर: इंडिगो की बदइंतेजामिया पुरे एक हफ्ते से लगातार जारी
देश के साथ साथ छत्तीसगढ़ के लोग हो रहे है परेशान...
माना एयरपोर्ट से सुबह उड़ने वाली इंडिगो की सभी फ्लाइटस रद्द...
रायपुर से एक हफ्ते में 90 फ्लाइट हुई कैंसल..
इंदौर : युवक कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान बैरिकेड पर चढ़े कार्यकर्ता
पुलिस और युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हो रही धक्का मुक्की
कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने पहुंचे हैं युवक कांग्रेस कार्यकर्ता
रायपुर: खैरागढ़ में चूना पत्थर खदान को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज ,
कांग्रेस ने 7 सदस्य जांच कमेटी बनाई ,
विधायक इंदर शाह मांडवी बनाए गए जांच कमेटी के संयोजक ,
विधायक भोलाराम साहू , हर्षिता बघेल , कुंवर सिंह निषाद, यशोदा वर्मा जांच कमेटी में शामिल ,
जांच कमेटी के सदस्य पीड़ित प्रदर्शनकारियों और ग्रामीणों से बात कर तैयार करेंगे रिपोर्ट
आरंग: चावल से भरे ट्रक में लगी भीषण आग
आग से ट्रक का केबिन बुरी तरह जला
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
गुल्लू के राइस मिल से आरंग आ रहा था ट्रक
आग से चावल की कई बोरियां भी जलीं
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना
आरंग पुलिस की टीम मौके पर पहुंची
भोपाल: पश्चिम बंगाल में बाबरी वर्सेस गीता पाठ,एमपी में सियासत
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान
हुमायूं कबीर पगला गया है,ममता बनर्जी के इशारे पर मुस्लिम वोटो को जोड़ने की साजिश है
बंगाल के मुसलमानों को पश्चिम बंगाल में वोटर बना रही है ममता बनर्जी
ममता बनर्जी के मुस्लिम तुष्टिकरण की पैदाइश है हुमायूं कबीर
हुमायूं कबीर कान खोल कर सुन ले बाबर,अकबर,हुमायूं,औरंगजेब
गज़नबी के नाम पर कोई भी मस्जिद नहीं बनेगी
कोलकाता में पांच लाख हिन्दुओं ने गीता पाठ कर साफ संदेश दिया अपराधी है इसके साथ युद्ध तय है
ममता सरकार हुमायूं कबीर पैदा कर हिन्दुओं के मनोबल को तोड़ बाबरी मस्जिद बनाएगी तो हिन्दू भी संदेश दे देंगे,ईंट से ईंट बजा देंगे
खैरागढ़ : MMC जोन के 12 नक्सलियों ने किया सरेंडर
बकरकट्टा थाने में हथियारों के साथ सरेंडर किया
सेंट्रल कमेटी मेंबर रामधेर का भी सरेंडर
1 करोड़ का इनामी नक्सली है रामधे
रायपुर : जमीन की नई गाइडलाइन में सरकार के संशोधन के बावजूद कांग्रेस का महा धरना शुरू
राजीव गांधी चौक में दिया जा रहा है धरना
धरने में जमीन कारोबारी भी मौजूद
कांग्रेस ने कहा कि जमीन की नई गाइडलाइन में और भी बहुत से सुधार की जरूरत
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा
रायपुर: PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि हमारी दिल्ली में SIR को लेकर हो रही महारैली को रोकने के लिए सरकार साजिश रच रही है ,
न बोगी उपलब्ध करा रहे हैं न ही टिकट उपलब्ध है
हमारी महारैली से केंद्र की सरकार घबराई हुई है
खजुराहो: खाद्य आपूर्ति मंत्री गोविंद राजपूत का बयान
IBC24 से बोले गोविंद राजपूत
यह हमारे लिए गौरव की बात है कि कैबिनेट की बैठक खजुराहो में हो रही है
मुख्यमंत्री की भी सोच यही है कि हम ऐसे इलाकों में पहुंचे जहां सरकार नहीं पहुंच पाती है
क्योंकि मेरा क्षेत्र भी बुंदेलखंड है इसलिए मुझे ज्यादा खुशी है
आज हमारे विभाग के साथ कई और विभागों की भी बैठक है
बैठक में 2 साल के विवाह के कामों की समीक्षा की जाएगी
इंदौर : मेट्रो में अनियमितता और शहर में बढ़ते अपराध को लेकर युवक कांग्रेस करेगी कलेक्टर कार्यालय का घेराव
युवक कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए कलेक्टर कार्यालय पर तैनात किया गया अतिरिक्त बल
रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचेंगे युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता
युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने करी बैरिकेडिंग
रायपुर: जमीन की नई गाइडलाइन को लेकर सरकार के यूटर्न पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि
हम तो पहले से ही कह रहे थे जनता की पॉलिसी सरकार को कभी समझ में नहीं आई ,
सरकार ने जनता हित में निर्णय कभी नहीं लिया ,
जमीन की नई गाइडलाइन को लेकर जनता में आक्रोश था इसलिए कुछ सुधार किया है ,
इसमें और बदलाव की जरूरत है ,
रायपुर: एयरलाइन क्राइसेस पर बोले PCC चीफ दीपक बैज ,
एयरलाइंस क्राइसेस के लिए कंपनियों के एकाधिकार को बताए वजह ,
विमान संकट को बताया एक संकेत ,
आने वाले समय में दूसरे सेक्टर में ऐसा ही संकट आने को लेकर जताई आशंका ,
नर्मदापुरम-
जमुनिया गांव में युवक पर धर्मांतरण का आरोप
घर में हो रही थी प्रार्थना सभा
VHP और बजरंग दल के सदस्यों ने जताया विरोध
भूत भागने, बीमारी ठीक करने के बहाने लोगों को बुलाते है
अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों को बरगलाने का आरोप
छिंदवाड़ा- खापाभाट में प्रार्थना सभा के दौरान हंगामा
हिंदूवादी संगठन ने जताया विरोध, पुलिस ने दी दबिश
प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने वालों पर FIR दर्ज
3 लोगों के खिलाफ धर्मांतरण की धाराओं में FIR दर्ज
प्रार्थना सभा के लिए 150 से अधिक लोग थे मौजूद
धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र के खापाभाट का मामला
बलौदाबाजार-
बिचौलियों से 1055 क्विंटल अवैध धान जब्त
भाटापारा, पलारी क्षेत्र के गोदामों में कार्रवाई
25 लाख रु की अवैध धान जब्त, गोदाम सिल
जिला प्रशासन की सयुंक्त टीम की कार्रवाई
जबलपुर- ज़मानत पर छूटे बदमाश ने की हत्या
चाउमीन दुकान संचालक की चाकू मारकर हत्या
दुकान में तोड़फोड़ का हर्जाना मांगने पर हत्या
आरोपी ने 5 दिन पहले दुकान में की थी तोड़फोड़
आरोपी अमन चक्रवर्ती ने 2 साथियों की मदद से की हत्या
शक्तिनगर चौपाटी में बीती देर रात की घटना
गढ़ा थाना पुलिस ने आरोपी के 1 साथी को किया गिरफ्तार
2 फरार आरोपियों की तलाश जारी।
Today Live Breaking News and Update 8th Dec 2025: रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष धुप्पड़ का सोमवार को निधन हो गया। वे 75 वर्ष के थे, बताया जा रहा है कि पिछले लंबे समय से वो बिमार चल रहे थे। इलाज के दौरान वो आज मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता के पार्थिव शरीर को मंगलवार को रायपुर लाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा। रायपुर की राजनीति में था गहरा प्रभाव
सुभाष धुप्पड़ रायपुर की राजनीति का जाना-पहचाना चेहरा रहे। उन्होंने लंबे समय तक संगठन और प्रशासनिक जिम्मेदारियों के साथ शहर के विकास में अहम भूमिका निभाई। रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने शहर के कई अहम् विकास कार्यों की नींव रखी। कांग्रेस संगठन में उनकी मजबूत पकड़, जमीनी कार्यकर्ताओं से सीधा जुड़ाव और सरल व्यक्तित्व की वजह से उन्हें खास सम्मान प्राप्त था।
खजुराहो
मीडिया को देखकर भागी राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी,
महाराजा कन्वेंशन सेंटर से भागी,
मैडम आपके भाई पकड़े हैं गांजे के साथ,
इतना ही सुनते भागी राज्य मंत्री,
मंत्री का भाई गांजा तस्करी में सतना जिले की पुलिस द्वारा पकडा है,
बागरी बोली... फालतू की बात करते हो आप लोग,
राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का भाई 45 किलो गांजा के साथ हुआ गिरफ्तार,
पूर्व में यूपी में जीजा भी गांजा तस्करी में पकड़ा गया था।
छग में जमीन की नई गाइडलाइन दर पर संशोधन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा
लोकतंत्र में जनता ही सब कुछ होती है
लोकतंत्र में जनता के हाथ सबसे बड़ी ताकत होती है
जनता की सुख सुविधा के लिए नियम-कानून बनते हैं
अच्छी सरकार वही जो जनहित में अपने निर्णय पर संशोधन कर दें
ग्वालियर
रेपिस्ट चाचा को 20 साल की सजा,
जिला कोर्ट ने सुनाई सजा,
कोर्ट में सुनवाई गवाह पलटे, परिवार घटना मुकरा,
बच्ची के माता-पिता, दादा-दादी, मामा सहित सभी महत्वपूर्ण गवाह अपने बयान से पलट गए,
फिर भी 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी चाचा को 20 साल की सजा,
मजबूत विवेचना ने दिलाया न्याय,
सुनवाई के दौरान
कोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट कहा कि “गवाहों के पलटने के बावजूद वैज्ञानिक साक्ष्य और विवेचना अधिकारी की मेहनत इस केस की असली रीढ़ है।”
करहिया थाना क्षेत्र की अप्रैल 2022 की घटना,
12 साल की बच्ची के साथ उसके चाचा ने किया दुष्कर्म,
घटना के समय बच्ची ने प्रतिरोध किया,
इस दौरान उसका पैर भी टूट गया था।
बिलासपुर
खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई
4 हाइवा, 4 ट्रैक्टर- ट्रॉली और 1 चैन माउंटेन जब्त
सीपत, कोनी, कोटा और सरकारी क्षेत्र में कार्रवाई
खनिज विभाग ने की कार्रवाई
जबलपुर- पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय की मानहानि का मामला
CM ममता के भतीजे TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की याचिका पर HC में सुनवाई
HC ने अभिषेक की गिरफ्तारी पर रोक रखी बरकरार
HC ने आकाश विजयवर्गीय को जवाब के लिए दी मोहलत
HC ने 19 जनवरी को तय की अगली सुनवाई
गुंडा कहने पर आकाश ने अभिषेक बनर्जी पर ठोंका था मानहानि का केस
भोपाल MP MLA कोर्ट ने जारी किया था अभिषेक बनर्जी का अरेस्ट वारेंट
मानहानि का दावे को अभिषेक बनर्जी ने दी है HC में चुनौती।
टीकमगढ़-
यूरिया खाद के लिए लाइन में लगे किसान की मौत
किसान की अचानक बिगड़ी थी तबियत
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
पिछले 3 दिन से खाद नहीं मिलने से था परेशान
आज सुबह बिना खाना खाए घर से निकले थे
बडोरा घाट वितरण केंद्र का मामला
JCP प्रमुख अमित बघेल की जमानत याचिका खारिज
14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाएँगे अमित बघेल
15 नवंबर को स्वर्गीय माता के दशगात्र में शामिल होने लिए लगाई थी जमानत याचिका
अमित बघेल ने कार्यक्रम से सात दिन पहले जमानत के लिए लगाई थी याचिका
दशगात्र को लेकर दोबारा लगानी होगी याचिका
तीन समाज के अधिवक्ताओं ने जमानत देने पर जताई थी अप्पति
अमित बघेल द्वारा अलग अलग समाज के आराध्यों पर की गई थी अप्तिजनक टिप्पणी
खजुराहो:
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के साथ बैठक खत्म,
2 साल के कामों की हुई समीक्षा,
अगले 3 साल को लेकर दिया लक्ष्य,
करण सिंह वर्मा बोले....
2 साल में जो काम किया है, माननीय मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ में उस पर बैठक की है,
देश में मध्य प्रदेश ऐसा है, जहां 16 लाख किसानों के नामांतरण ऑनलाइन हुए हैं,
अतिवृष्टि में 2000 करोड़ से ज्यादा का पैसा दिया है,
कई जिलों के नक्शे ठीक नहीं थे, उनके ठीक कटने के आदेश दिये है,
मध्य प्रदेश के किसी भी राज्य के नक्शे में गड़बड़ी न हो उसमें सुधार करने की बात की गई,
कई जिलों में नशे में गड़बड़ है, उनका पूरा करने का लक्ष्य हमें दिया गया है- करण सिंह वर्मा
जबलपुर- शहडोल की SECL खदान में हादसे का मामला
खदान के गड्ढे में मशीन सहित डूबकर ऑपरेटर की मौत का मामला
मृतक की पत्नी ने HC में दायर की याचिका
मौत के 58 दिन बाद भी डैड बॉडी ना मिलने पर याचिका
पत्नी ने अंतिम संस्कार के लिए मांगा पति का शव
माइनिंग प्लान का पालन न होने पर कार्यवाई की मांग
HC ने SECL प्रबंधन और शहडोल कलेक्टर को जारी किया नोटिस
केंद्र सरकार के खनिज विभाग और DG माईन सेफ्टी को भी नोटिस
HC ने 4 हफ़्तों में जवाब पेश करने के दिए निर्देश।
बैतूल- 6 साल की बच्ची का अपहरण
पैरोल पर आए हत्या के आरोपी ने किया किडनैप
मुलताई थाना क्षेत्र से बच्ची का हुआ अपहरण
12 घंटे से पुलिस बच्ची की कर रही तलाश
मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र बॉर्डर पर तलाशी जारी
धार: अवैध खाद्य तेल और नकली डीज़ल कारोबार का भंडाफोड़
ड्रोन से सर्चिंग कर इंदौर-अहमदाबाद हाईवे के ढाबों में दबिश
पिकअप से भारी मात्रा में खाद्य तेल, डीजल और कैमिकल जब्त
मौके पर डिजिटल मशीनें, नोज़ल अवैध पेट्रोल पंप भी चलता मिला
3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक फरार
CSP धार की विशेष टीम ने की कार्रवाई
खजुराहो: सूक्ष्म एवं लघु उद्योग MSME की बैठक खत्म,
MSME मंत्री चैतन्य कश्यप बोले,
इस साल प्रदेश में 2 लाख उद्योग रजिस्टर्ड हुए है,
भूमि उपलब्धता के क्षेत्र में 1250 प्लॉट उद्योग के रजिस्टर्ड हुए है,
अगले तीन साल में 6 हजार प्लॉट तैयार करने का लक्ष्य रखा है,
विधानसभा स्तर पर छोटे उद्योग लागने का लक्ष्य है- चेतन कश्यप
जबलपुर- बिजली के स्मार्ट मीटर्स को लेकर हंगामा
स्मार्ट मीटर के विरोध में गाज़ीनगर में हंगामा
स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे बिजली विभाग के अमले का विरोध
दल बल के साथ पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारी
विरोध कर रहे लोगों को दी समझाईश
हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में
बिजली विभाग ने कुछ घरों में पकड़ी बिजली चोरी
ग़ाज़ीनगर में 500 घरों में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर
मौके पर जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद।
बिलासपुर: चैतन्य बघेल की जमानत याचिका पर HC में सुनवाई
ED की तरफ से चल रही बहस हुई पूरी
फैसले को रखा गया रिजर्व
शराब घोटाला मामले में जेल में बंद है चैतन्य
जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा की सिंगल बेंच में हुई सुनवाई
कटनी: युवक की मौत पर ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीणों ने चक्का जाम कर किया प्रदर्शन
आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
6 लोगों ने की थी मृतक शनि से मारपीट
थाना प्रभारी को हटाने की मांग पर अड़े
रेलवे के किनारे मिला था मृतक का शव
बड़वारा थाना क्षेत्र ग्राम खरहटा का मामला
खजुराहो: CM डॉ मोहन यादव ने की खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की समीक्षा
मंत्री गोविद सिंह राजपूत बोले: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में 5.25 करोड़ से अधिक हितग्राहियों को 22 हजार 800 करोड़ की लागत का 66.25 लाख मेट्रिक टन नि:शुल्क खाद्यान्य वितरण किया है,
पीडीएस अंतर्गत 536.23 लाख हितग्राहियों में से 497.08 लाख हितग्राहियों का हुआ ईकेवायसी
ईकेवायसी के बाद 34.87 लाख हितग्राहियों का पोर्टल से विलोपन
इससे प्रतिमाह 32.43 करोड़ की बचत प्रतीक्षारत लगभग 14 लाख नवीन हितग्राहियों को पात्रता पर्ची जारी कर नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण.
केवायसी करने के 72 घण्टे में पात्रता पर्ची जारी की
लाड़ली बहनों और उज्जवला योजना से लाभान्वित महिलाओं को विगत दो वर्ष में 911.3 करोड़ राशि का अनुदान
शहरी गैस वितरण कंपनी को अपेक्षित सहयोग के लिए जिला स्तर पर सिंगल विडों पोर्टल का शुभारंभ
इंदौर जिले की 30 उचित मूल्य दुकानों का जन पोषण केंद्र के रूप में उन्नयन
पात्र हितग्राहियों के मोबाइल पर एसएमएस द्वारा राशन प्रदाय की सूचना
मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के वाहनों में जीपीएस के माध्यम से स्टेट लेवल से मॉनिटरिंग
उचित मूल्य दुकानों पर आधुनिक पीओएस मशीन लगाई जाएंगी
वर्ष 2024-25 में गेहूं के समर्थन मूल्य पर 125 रुपए और वर्ष 2025-26 में 175 रुपए का बोनस दिया गया.
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले किसानों को मुख्यमंत्री कृषि उन्नति योजना में प्रोत्साहन राशि का भुगतान
मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा संचालित गतिविधियों की रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए इमेजिनेशन मेजरमेंट एप,फुमिगेशन एप और इंस्पेक्शन एप बनाए गए हैं
गोदामो की छत पर सोलर पैनल की स्थापना प्रस्तावित है
सिंहस्थ 2028 के लिए मेला क्षेत्र में 40 उचित मूल्य दुकानों की स्थापना और अखाड़ों की मांग अनुसार अस्थाई राशन कार्ड जारी किया जाना प्रस्तावित है,अखाड़ों को अस्थाई गैस कनेक्शन भी जारी किए जाएंगे
मुख्यमंत्री ने पीडीएस ईकेवायसी प्रक्रिया को सराहा,विभाग को बधाई दी
रायपुर: इंडिगो की बदइंतेजामिया पुरे एक हफ्ते से लगातार जारी
देश के साथ साथ छत्तीसगढ़ के लोग हो रहे है परेशान...
माना एयरपोर्ट से सुबह उड़ने वाली इंडिगो की सभी फ्लाइटस रद्द...
रायपुर से एक हफ्ते में 90 फ्लाइट हुई कैंसल..
इंदौर : युवक कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान बैरिकेड पर चढ़े कार्यकर्ता
पुलिस और युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हो रही धक्का मुक्की
कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने पहुंचे हैं युवक कांग्रेस कार्यकर्ता
रायपुर: खैरागढ़ में चूना पत्थर खदान को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज ,
कांग्रेस ने 7 सदस्य जांच कमेटी बनाई ,
विधायक इंदर शाह मांडवी बनाए गए जांच कमेटी के संयोजक ,
विधायक भोलाराम साहू , हर्षिता बघेल , कुंवर सिंह निषाद, यशोदा वर्मा जांच कमेटी में शामिल ,
जांच कमेटी के सदस्य पीड़ित प्रदर्शनकारियों और ग्रामीणों से बात कर तैयार करेंगे रिपोर्ट
आरंग: चावल से भरे ट्रक में लगी भीषण आग
आग से ट्रक का केबिन बुरी तरह जला
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
गुल्लू के राइस मिल से आरंग आ रहा था ट्रक
आग से चावल की कई बोरियां भी जलीं
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना
आरंग पुलिस की टीम मौके पर पहुंची
भोपाल: पश्चिम बंगाल में बाबरी वर्सेस गीता पाठ,एमपी में सियासत
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान
हुमायूं कबीर पगला गया है,ममता बनर्जी के इशारे पर मुस्लिम वोटो को जोड़ने की साजिश है
बंगाल के मुसलमानों को पश्चिम बंगाल में वोटर बना रही है ममता बनर्जी
ममता बनर्जी के मुस्लिम तुष्टिकरण की पैदाइश है हुमायूं कबीर
हुमायूं कबीर कान खोल कर सुन ले बाबर,अकबर,हुमायूं,औरंगजेब
गज़नबी के नाम पर कोई भी मस्जिद नहीं बनेगी
कोलकाता में पांच लाख हिन्दुओं ने गीता पाठ कर साफ संदेश दिया अपराधी है इसके साथ युद्ध तय है
ममता सरकार हुमायूं कबीर पैदा कर हिन्दुओं के मनोबल को तोड़ बाबरी मस्जिद बनाएगी तो हिन्दू भी संदेश दे देंगे,ईंट से ईंट बजा देंगे
खैरागढ़ : MMC जोन के 12 नक्सलियों ने किया सरेंडर
बकरकट्टा थाने में हथियारों के साथ सरेंडर किया
सेंट्रल कमेटी मेंबर रामधेर का भी सरेंडर
1 करोड़ का इनामी नक्सली है रामधे
रायपुर : जमीन की नई गाइडलाइन में सरकार के संशोधन के बावजूद कांग्रेस का महा धरना शुरू
राजीव गांधी चौक में दिया जा रहा है धरना
धरने में जमीन कारोबारी भी मौजूद
कांग्रेस ने कहा कि जमीन की नई गाइडलाइन में और भी बहुत से सुधार की जरूरत
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा
रायपुर: PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि हमारी दिल्ली में SIR को लेकर हो रही महारैली को रोकने के लिए सरकार साजिश रच रही है ,
न बोगी उपलब्ध करा रहे हैं न ही टिकट उपलब्ध है
हमारी महारैली से केंद्र की सरकार घबराई हुई है
खजुराहो: खाद्य आपूर्ति मंत्री गोविंद राजपूत का बयान
IBC24 से बोले गोविंद राजपूत
यह हमारे लिए गौरव की बात है कि कैबिनेट की बैठक खजुराहो में हो रही है
मुख्यमंत्री की भी सोच यही है कि हम ऐसे इलाकों में पहुंचे जहां सरकार नहीं पहुंच पाती है
क्योंकि मेरा क्षेत्र भी बुंदेलखंड है इसलिए मुझे ज्यादा खुशी है
आज हमारे विभाग के साथ कई और विभागों की भी बैठक है
बैठक में 2 साल के विवाह के कामों की समीक्षा की जाएगी
इंदौर : मेट्रो में अनियमितता और शहर में बढ़ते अपराध को लेकर युवक कांग्रेस करेगी कलेक्टर कार्यालय का घेराव
युवक कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए कलेक्टर कार्यालय पर तैनात किया गया अतिरिक्त बल
रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचेंगे युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता
युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने करी बैरिकेडिंग
रायपुर: जमीन की नई गाइडलाइन को लेकर सरकार के यूटर्न पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि
हम तो पहले से ही कह रहे थे जनता की पॉलिसी सरकार को कभी समझ में नहीं आई ,
सरकार ने जनता हित में निर्णय कभी नहीं लिया ,
जमीन की नई गाइडलाइन को लेकर जनता में आक्रोश था इसलिए कुछ सुधार किया है ,
इसमें और बदलाव की जरूरत है ,
रायपुर: एयरलाइन क्राइसेस पर बोले PCC चीफ दीपक बैज ,
एयरलाइंस क्राइसेस के लिए कंपनियों के एकाधिकार को बताए वजह ,
विमान संकट को बताया एक संकेत ,
आने वाले समय में दूसरे सेक्टर में ऐसा ही संकट आने को लेकर जताई आशंका ,
नर्मदापुरम-
जमुनिया गांव में युवक पर धर्मांतरण का आरोप
घर में हो रही थी प्रार्थना सभा
VHP और बजरंग दल के सदस्यों ने जताया विरोध
भूत भागने, बीमारी ठीक करने के बहाने लोगों को बुलाते है
अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों को बरगलाने का आरोप
छिंदवाड़ा- खापाभाट में प्रार्थना सभा के दौरान हंगामा
हिंदूवादी संगठन ने जताया विरोध, पुलिस ने दी दबिश
प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने वालों पर FIR दर्ज
3 लोगों के खिलाफ धर्मांतरण की धाराओं में FIR दर्ज
प्रार्थना सभा के लिए 150 से अधिक लोग थे मौजूद
धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र के खापाभाट का मामला
बलौदाबाजार-
बिचौलियों से 1055 क्विंटल अवैध धान जब्त
भाटापारा, पलारी क्षेत्र के गोदामों में कार्रवाई
25 लाख रु की अवैध धान जब्त, गोदाम सिल
जिला प्रशासन की सयुंक्त टीम की कार्रवाई
जबलपुर- ज़मानत पर छूटे बदमाश ने की हत्या
चाउमीन दुकान संचालक की चाकू मारकर हत्या
दुकान में तोड़फोड़ का हर्जाना मांगने पर हत्या
आरोपी ने 5 दिन पहले दुकान में की थी तोड़फोड़
आरोपी अमन चक्रवर्ती ने 2 साथियों की मदद से की हत्या
शक्तिनगर चौपाटी में बीती देर रात की घटना
गढ़ा थाना पुलिस ने आरोपी के 1 साथी को किया गिरफ्तार
2 फरार आरोपियों की तलाश जारी।