CG TI transfer News: विधानसभा चुनाव से पहले बदले गए इस जिले के 3 TI, जानें किसको कहा मिली नई जिम्मेदारी
CG TI transfer News: विधानसभा चुनाव से पहले बदले गए इस जिले के 3 TI, जानें किसको कहा मिली नई जिम्मेदारी!
Veteran actress Piper Laurie dies
जांजगीर। CG TI transfer News इसी साल के अंत में प्रदेश में विधानसभ चुनाव होने को है और चुनाव से पहले पुलिस विभाग में ट्रांसफर का दौर जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि जांजगीर के तीन थाना प्रभारियों को तबादला किया गया है। इस बाबत में एसपी ने आदेश जारी किया गया है।
CG TI transfer News जारी आदेश के अनुसार, TI तुलसिंह पट्टावी को अकलतरा तो TI कमलेश शेंडे को नवागढ़ थाना के प्रभारी बनाए गए है। इसके अलावा TI सत्यकला रामटेके को मिली अजाक की जिम्मेदारी दी गई है।

Facebook



