2 SI और 30 ASI का ट्रांसफर, तबादले से धमतरी पुलिस विभाग में मची खलबली

2 SI and 30 ASI transferd: दो उपनिरीक्षक और 30 एएसआई की ट्रांसफर कर जिले के विभिन्न थानों में पोस्टिंग की गई है।

2 SI और 30 ASI का ट्रांसफर, तबादले से धमतरी पुलिस विभाग में मची खलबली

dhamri SP office

Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: June 6, 2022 12:32 pm IST

2 SI and 30 ASI transferd: धमतरी पुलिस विभाग की कार्यों में कसावट लाने और बेहतर पुलिसिंग के लिए एसपी प्रशांत ठाकुर ने निरीक्षकों के तबादले के बाद अब दो उपनिरीक्षक और 30 एएसआई की ट्रांसफर कर जिले के विभिन्न थानों में पोस्टिंग की गई है। इस तबादला में कुरूद, केरेगांव, अर्जुनी, कोतवाली थाना प्रभावित हुए हैं। वहीं इस तबादला से पुलिस विभाग में खलबली मच गई है।

यह भी पढ़ें : ESIC की मल्टी टास्किंग स्टाफ मेन्स परीक्षा में दो मुन्नाभाई गिरफ्तार, बिहार के दिनेश की जगह मनीष दे रहा था परीक्षा 

बता दें कि एसपी प्रशांत ठाकुर ने 29 मई को पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए 8 निरीक्षक सहित दो उपनिरीक्षक की पदस्थापना जिले के विभिन्न थानो में किया था। वहीं कयास लगाया जा रहा है कि एसआई और एएसआई के बाद अब बडी संख्या में आरक्षक और प्रधान आरक्षकों का तबादला भी हो सकता है।

 ⁠

 


लेखक के बारे में