CG Train Accident: रेलवे ट्रैक पार करते समय बड़ा हादसा, चपेट में आने से दो युवकों की मौत, कई हिस्सों में बिखरा शरीर का अंग
CG Train Accident: रेलवे ट्रैक पार करते समय बड़ा हादसा, चपेट में आने से दो युवकों की मौत, कई हिस्सों में बिखरा शरीर का अंग
CG Train Accident: IBC24
जांजगीर: CG Train Accident जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां ट्रेन की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक के शरीर का अंग कई हिस्सों में बिखर गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।
CG Train Accident जानकारी के अनुसार, घटन कोसमंदा गांव की है। दरअसल, यहां दो युवक रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे दोनों युवक की मौत हो गई। घटना स्थल पर दोनों का शरीर कई हिस्सों में बंट गया। वहीं उनकी बाइक घटनास्थल पर खड़ी मिली।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची चांपा पुलिस ने युवकों के शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल युवक कहां जा रहे थे इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
FAQ
1. यह ट्रेन दुर्घटना कहां हुई?
यह हादसा छत्तीसगढ़ के कोसमंदा गांव में हुआ, जहां दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए।
2. क्या युवकों की पहचान हो चुकी है?
अभी तक युवकों की पहचान और वे कहां जा रहे थे, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
3. क्या चांपा पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है?
हां, चांपा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
4. ट्रेन दुर्घटना के पीछे क्या कारण है?
प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह हादसा रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हुआ। अन्य कारणों की जानकारी जांच के बाद सामने आएगी।
5. क्या हादसे में अन्य लोग या वाहन शामिल थे?
हादसे में सिर्फ दो युवक और उनकी बाइक शामिल थी, जो घटना स्थल पर खड़ी मिली। अन्य किसी के शामिल होने की जानकारी नहीं है।

Facebook



