Amit Shah CG Visit : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की सीएम साय और विजय शर्मा की तारीफ, कहा – सभी मोर्चों पर हुआ अच्छा काम

Amit Shah CG Visit : गृहमंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा की जमकर तारीफ की।

Amit Shah CG Visit : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की सीएम साय और विजय शर्मा की तारीफ, कहा – सभी मोर्चों पर हुआ अच्छा काम

Amit Shah CG Visit

Modified Date: August 24, 2024 / 08:23 pm IST
Published Date: August 24, 2024 8:23 pm IST

रायपुर : Amit Shah CG Visit : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन गृहमंत्री शाह पहले चंपारण गए और वहां वल्ल्भाचार्य महाराज के दर्शन किए। इसके बाद से गृहमंत्री अमित शाह राजधानी रायपुर पहुंचे और इंटर स्टेट कोडिनेशन कमेटी की बैठक ली। इसके बाद गृहमंत्री शाह ने छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में सीएम विष्णुदेव साय, प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा DGP समेत पुलिस के बड़े अधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में नक्सलवाद से निपटने के लिए कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और फैले भी लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : Amit Shah praised Vijay Sharma : ‘हिड़मा के गांव में खुद लोगों के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं हमारे गृहमंत्री’, अमित शाह ने की विजय शर्मा की तारीफ 

गृहमंत्री अमित शाह ने की सीएम साय और विजय शर्मा की तारीफ़

Amit Shah CG Visit : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा की जमकर तारीफ की। गृहमंत्री शाह ने कहा कि, सीएम विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ने सभी मोर्चों पर अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि, हमारे विजय शर्मा गृहमंत्री के रूप में हिड़मा के गांव में खुद लोगों के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं और बांट रहे हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Special Recruitment from Bastar Region: युवाओं के लिए खुशखबरी… केंद्रीय गृहमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, सुनकर खुशी से झूम उठेंगे युवा 

मजबूत रणनीति के साथ किया जाएगा अंतिम प्रहार

Amit Shah CG Visit : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बैठक में हुई चर्चा के बारे में जानकारी दी। गृहमंत्री शाह ने कहा कि, अब समय आ गया है कि वामपंथी उग्रवाद की समस्या पर एक मजबूत रणनीति के साथ अंतिम प्रहार किया जाए। आज की मीटिंग में गृह विभाग के मेरे साथी नित्यानंद मौजूद थे। विगत विकास चार दशक में 17000 लोगों नक्सल वाद की वजह से जान गई। इनके हाथ में जो हथियार है उनसे हथियार छुड़ाने का प्रयास करना है।

यह भी पढ़ें : अमित शाह का बड़ा बयान, हाथ में ​हथियार लेने वाले को पाताल में घुसकर मारेंगे, नक्सलियों के पास सिर्फ आत्मसमर्पण ही एक मात्र रास्ता 

मार्च 2026 तक खत्म होगा नक्सलवाद

Amit Shah CG Visit : गृहमंत्री शाह ने कहा कि, नक्सली क्षेत्र में अच्छा विकास हो रहा है। हमने वामपंथी नक्सल वाद के बदले विकास का प्रयास किया है। पिछले 10 सालों में 53% नक्सल वाद की घटनाओं में कमी आई है। सुरक्षा बलों और नागरिकों की मौत की घटना में कमी आई है। गृहमंत्री शाह ने बड़ा बयान देते हुए मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का वादा किया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.