Aap Ki Baat: ‘सनातन’ पर दंगल..किसका करेगा मंगल? क्या सनातन पर बहस से किसी पक्ष को मिलेगा लाभ?
'सनातन' पर दंगल..किसका करेगा मंगल? क्या सनातन पर बहस से किसी पक्ष को मिलेगा लाभ? Will any party benefit from the debate on Sanatan?
रायपुर/भोपाल। Aap Ki Baat मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत, देश में चारों तरफ चुनावी माहौल है। सत्ता पक्ष उपलब्धियां गिनाकर तो विपक्ष एकता की ताकत बताकर चुनाव जीतना चाहता है। ऐसे में विपक्षी गठबंधन INDIA में शामिल DMK नेताओं के सनातन धर्म पर उठाए गए सवाल से देशभर में सियासी बवाल मच गया है…विवाद थम ही नहीं रहा है या फिर विवाद को थमने ही नहीं दिया जा रहा है। वजह कभी पक्ष से तो कभी विपक्ष में बयानबाजी मुद्दे पर आग सुलगाए हुए है। कितना गंभीर है सनातन पर गई टिप्पणी, कितना वाजिब है उस पर हो रहा विरोध, क्या जानबूझकर दी जा रही है सनातन पर विवाद को हवा, क्या इससे हो रहा है किसी को सियासी फायदा।
Aap Ki Baat सत्य सनातन धर्म पर दिया गया यही वो बयान है, जो पूरे देश में सियासी संग्राम का सबब बन गया है। धर्म पर राजनीति तो हमेशा होती है। लेकिन इस साल चार राज्यों में विधानसभा के चुनाव हैं। अगले साल आम चुनाव भी। लिहाजा धर्म ध्वजवाहक और सियासी दल सनातन को लेकर शुरू हुई बहस में कूद गए हैं। देश के सियासी दल दो धड़े में बंटे नजर आते हैं। किसी को सनातन पर खड़े किए जा रहे सवाल सीधे सपाट सही लगते हैं, तो किसी को थोड़े अगर-मगर के साथ।
बहुसंख्यक हिंदुओं को साथ लेकर सियासत करने वाली BJP और अन्य हिंदुवादी संगठन को विपक्ष और उनके I.N.D.I.A. एलायंस को कठघरे में खड़ा करने का मौका मिल गया। किसी को ये सनातन को खत्म करने की साजिश लग रही, तो कोई सहनशीलता का हवाला दे रहा है।
सनातन की पिच पर फ्रंटफुट पर खेल रहे विपक्षी गठबंधन को दक्षिण में फायदा हो सकता है। लेकिन देश के बाकी हिस्सों में सनातन विरोधी रुख आत्मघाती हो सकता है। वहीं भाजपा के लिए ये वो सुरक्षित पिच है, जिसमें वो सबसे अच्छा फॉर्म में होती है।

Facebook



