Pendra News: जिले में तेज रफ्तार गाड़ियों का कहर, पुल से टकराने से मौके पर हुई युवक की मौत
Pendra News: जिले में तेज रफ्तार गाड़ियों का कहर, पुल से टकराने से मौके पर हुई युवक की मौत Youth died on the spot after hitting the bridge
शरद अग्रवाल, पेंड्रा:
Bike Hitting The Bridge गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में तेज रफ्तार गाड़ियों का कहर नहीं थम रहा है यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है और एक बार फिर सड़क हादसे में तेज रफ्तार बाइक सवार पुल से टकराया जिसके सिर और सीने में गम्भीर चोट आने से मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
Read More: Bhilai News: डेंगू के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 50, फिर सामने आए 8 नए मरीज
Bike Hitting The Bridge घटना के बाद परिवार में जहां मातम पसर गया तो वहीं मृतक की पहचान मरवाही के रहने वाले दीनप्रसाद के रूप में हुई जो कि खुरपा गांव से धरहर की ओर बाइक में सवार होकर जा रहा था। पूरा मामला मरवाही थाना अंतर्गत पेंड्रा सिवनी मुख्य मार्ग का है। धरहर गांव के पास की घटना है। मौके पर पहुंची मरवाही पुलिस घटनाक्रम की जांच में जुटी है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सौंप दिया गया है।

Facebook



