सीएए के विरोध में प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने दिया अल्टीमेटम, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

सीएए के विरोध में प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने दिया अल्टीमेटम, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

  •  
  • Publish Date - March 2, 2020 / 04:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

रायपुर। राजधानी रायपुर के जयस्तम्भ चौक में सीएए के विरोध प्रदर्शन के मामले में आज पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को विरोध बंद करने का अल्टीमेटम दे दिया है। रायपुर के जयस्तम्भ चौक में नागरिकता संशोसन कानून को लेकर पिछले दो महीने से प्रदर्शन चल रहा है।

ये भी पढ़ें: बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी की छात्रा ने कोच पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- फिजिकल रिलेशन बनाने बना रहे दबाव, वीडियो कॉल कर…

आज यहां प्रदर्शन को बंद करने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, यहां प्रदर्शन में देर रात तक रोज़ भीड़ जुटती है। प्रदर्शन स्थल में रायपुर एडिशनल एसपी, सीएसपी और 10 टीआई के साथ भारी पुलिस बल मौजूद है।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का चौंकाने वाला ट्वीट, कहा’ सोच रहा हूं स…

पुलिस ने पहले ही प्रदर्शन बन्द करने का अल्टीमेटम दिया है, बलवा की स्थिति से निपटने पुलिस की विशेष टीम भी तैनात की गई है। महिला बल भी तैनात किये गए है।

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान में शांति समझौते को झटका ? तालिबान ने ख…