छत्तीसगढ़ में गरीबी रेखा के 18 लाख राशन कार्ड किए जाएंगे निरस्त ! खाद्य मंत्री के निर्देश पर प्रशासन ने की बड़ी तैयारी

छत्तीसगढ़ में गरीबी रेखा के 18 लाख राशन कार्ड किए जाएंगे निरस्त ! खाद्य मंत्री के निर्देश पर प्रशासन ने की बड़ी तैयारी

  •  
  • Publish Date - July 11, 2020 / 06:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

रायपुर। राशन कार्ड को लेकर भूमिहीन कृषक मजदूरों के सर्वेक्षण में बड़ा खुलासा हुआ है। 18 लाख गरीबी रेखा कार्ड धारियों के पास 5 एकड़ से ज्यादा की जमीन है, बावजूद इसके इन किसानों के गरीबी रेखा का राशन कार्ड बने हैं।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 26 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, प्रदेश में आज कुल 166 …

नियमों के मुताबिक 5 एकड़ से ज्यादा जमीन वालों को गरीबी रेखा कार्ड की पात्रता नहीं है । प्रशासन ने गलत जानकारी देकर कार्ड बनवाने वालों का कार्ड निरस्त करने की तैयारी कर ली है।

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर विकास दुबे के महाकाल मंदिर आने से हमारी भावनाएं आहत हुई, प…

खाद्य विभाग गलत जानकारी देकर कार्ड बनवाने वालों का रिकॉर्ड खंगाल रहा है। इस मामले में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि 5 एकड़ से ज्यादा जमीन और बीपीएल कार्ड दोनों एक साथ नहीं हो सकता है। जिनके पास बीपीएल कार्ड की अर्हता होगी उन्हें ही कार्ड जारी किया जा सकता है ।