सीएम के साथ एक ही विमान से लखनऊ गए सभी 4 लोग हुए कोरोना संक्रमित, प्रदेश की राजधानी में कोरोना के 218 नए मरीज मिले

सीएम के साथ एक ही विमान से लखनऊ गए सभी 4 लोग हुए कोरोना संक्रमित, प्रदेश की राजधानी में कोरोना के 218 नए मरीज मिले

  •  
  • Publish Date - July 30, 2020 / 05:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के 218 नए मरीज मिले हैं। गुरुवार सुबह मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल में 53 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। आज सभी 53 मरीजों को चिरायु अस्तपाल से डिस्चार्ज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- घरेलू कलह में पिता ने 5 साल के बच्चे को दी दर्दनाक मौत, पत्नी को मारा चाकू

भोपाल में बुधवार को 246 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। ये आंकड़ा प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा  है। इससे पहले 16 अप्रैल को इंदौर में 244 मरीज मिले थे। भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6398 हो गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मंगलवार सुबह उन्हें हल्का बुखार आया। सुबह सैंपल दिया, शाम को रिपोर्ट में संक्रमण मिले। फिलहाल वीडी शर्मा चिरायु अस्पताल में  भर्ती हैं।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन के लिए बनेगा रोडमैप, मुख्य सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टरों के साथ करेंगे चर्चा

इसके अलावा मंत्री रामखेलावन पटेल और मुख्यमंत्री सचिवालय के अपर सचिव और आईएएस अधिकारी ओपी श्रीवास्तव भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रामखेलावन चौथे मंत्री हैं, जो कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। इससे पहले मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा (मंत्री बनने से पहले ही पॉजिटिव हुए), अरविंद भदौरिया और तुलसी सिलावट संक्रमित हो चुके हैं।

वीडी शर्मा के पॉजिटिव आने के बाद अब वे चारों कोविड-19 संक्रमित हो गए हैं, जो राज्यपाल रहे लालजी टंडन के निधन पर लखनऊ एक ही विमान से गए थे। बाकी तीन में मुख्यमंत्री शिवराज, संगठन महामंत्री सुहास भगत और मंत्री अरविंद भदौरिया शामिल हैं।