राजधानी में 3 नए कोरोना मरीज मिले, मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टर समेत CMHO के प्रोग्राम मैनेजर पाए गए पॉजिटिव

राजधानी में 3 नए कोरोना मरीज मिले, मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टर समेत CMHO के प्रोग्राम मैनेजर पाए गए पॉजिटिव

  •  
  • Publish Date - June 19, 2020 / 09:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

रायपुर। राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ते ही जा रहा है। वहीं अब कोरोना का संक्रमण CMHO ऑफिस तक पहुंच गया है। देर रात एक मरीज की पुष्टि होने के बाद आज सुबह सीएमएचओ में कार्यरत और शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।

Read More News:  राहुल गांधी नहीं मनाएंगे अपना 50वां जन्मदिन, गरीबों को भोजन-कपड़ा देकर सेवा दिवस मनाएगी कांग्रेस

जानकारी के अनुसार CMHO कार्यालय में कार्यरत सिटी प्रोग्राम मैनेजर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इससे पहले CMHO ऑफिस के डाटा एंट्री ऑपरेटर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। आज एक और नया मरीज मिलने के बाद ऑफिस के अन्य स्टाफ में हड़कंप मच गया है।

Read More News: राज्यसभा का रण, 8 राज्यों की 19 सीटों पर वोटिंग जारी, शाम तक ही आ जाएंगे नतीजे

इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। रेडियोडायग्नोसिस और ऑप्थल विभाग के एक-एक डॉक्टर भी संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह आ​ज अभी तक तीन नए मरीज मिले हैं। तीनों मरीज रायपुर के हैं।

प्रदेश में अब तक 1949 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की सख्या 738 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 1202 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Read More News:  जम्मू कश्मीर में 8 आतंकियों को सेना के जवानों ने पहुंचाया जहन्नुम, शोपियां में 5 और पंपोर में 3 दहशतगर्द ढेर