बड़वानी में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, कोरोना मुक्त हो चुके झाबुआ में मिला नया मरीज

बड़वानी में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, कोरोना मुक्त हो चुके झाबुआ में मिला नया मरीज

  •  
  • Publish Date - June 15, 2020 / 04:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

बड़वानी। जिले में मिले तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। जिले में अब तक 71 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बड़वानी में 52 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं कोरोना से दो लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- घर में घुसे हाथी की हालत अब खतरे से बाहर, पशु चिकित्सकों की टीम ने समय

वहीं झाबुआ जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने नए मामले की पुष्टि की है। बता दें कि बीते दिनों झाबुआ कोरोना मुक्त हुआ था। लेकिन सोमवार को एक नए मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

ये भी पढ़ें- स्वास्थ विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन, अब कोरोना मरीज को डिस्चार्ज क…

मध्यप्रदेश की स्थिति-

 मध्यप्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 161 नए मरीज मिले हैं। भोपाल में एक दिन में कोरोना के 54 नए केस सामने आए हैं। मध्यप्रदेश में अब तक 10802 मरीज कोरोना संक्रमित हो चुक हैं। कोरोना से पिछले 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना से 459 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना से अब तक प्रदेश में 7677 मरीज ठीक हो चुके हैं। मध्यप्रदेश में अब 2 हजार 817 एक्टिव मरीज हैं।

ये भी पढ़ें- राजधानी रायपुर में फिर मिले 6 नए कोरोना मरीज, प्रदेश में अब एक्टिव …

वहीं इंदौर में कोरोना के 6 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 4 और मरीजों की मौत हुई है। इंदौर में अब तक 174 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। अब तक 2906 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इंदौर में अब 989 एक्टिव मरीज हैं।

ये भी पढ़ें- स्वास्थ विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन, अब कोरोना मरीज को डिस्चार्ज क…

वहीं मध्यप्रदेश में रिकवरी रेट में सुधार हुआ है। रिकवरी रेट में मध्यप्रदेश दूसरे नंबर पर हैं। मध्यप्रदेश में रिकवरी रेट 71.1 प्रतिशत है। पहले स्थान पर राजस्थान है, जिसका रिकवरी रेट 75.5 फीसदी है ।