बिलासपुर ज्वेलरी शॉप गोलीकांड के 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 कट्टा के साथ 5 कारतूस और 2 बाइक जब्त

बिलासपुर ज्वेलरी शॉप गोलीकांड के 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 कट्टा के साथ 5 कारतूस और 2 बाइक जब्त

  •  
  • Publish Date - January 30, 2021 / 08:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। बिलासपुर के सतीश्री ज्वेलरी शॉप में गोलीकांड का खुलासा हो गया है। मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के 5 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पढ़ें- बारिश के बाद पेंड्रा में जमी ओस की बूंदे, मैनपाट में छाया कोहरा, पड़…

आरोपियों में दो बिलासपुर और 3 झारखंड के निवासी हैं। आरोपियों से 2 कट्टा, 5 कारतूस और 2 बाइक जब्त की गई है। 

पढ़ें- सीएम बघेल पुरानी बस्ती स्थित जैतूसाव मठ में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे

पूछताछ में आरोपियों ने 20 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 8 से ज्यादा टीमें मामले की जांच कर रही थी। एसपी ने फरार आरोपियों पर 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा भी की थी। 

पढ़ें- महात्मा गांधी की पुण्यतिथिः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया नमन, ट्व…

गौरतलब है 25 जनवरी की शाम सतीश्री ज्वेलर्स की दुकान में शाम होते ही हथियार बंद नकाबपोश दाखिल हो गए। हाथापाई के दौरान संचालक को गोली लगने के बाद आरोपी फरार हो गए थे।