प्रदेश के 56.32 लाख परिवारों को नवंबर तक मिलेगा निःशुल्क चना और अतिरिक्त चावल, सीएम भूपेश ने दिए निर्देश

प्रदेश के 56.32 लाख परिवारों को नवंबर तक मिलेगा निःशुल्क चना और अतिरिक्त चावल, सीएम भूपेश ने दिए निर्देश

  •  
  • Publish Date - July 15, 2020 / 01:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के 56 लाख 32 हजार अंत्योदय, प्राथमिकता, निःशक्तजन, एकल निराश्रित एवं अन्नपूर्णा श्रेणी राशन कार्डधारियों को माह जुलाई से नवम्बर 2020 तक अतिरिक्त चावल एवं प्रति राशनकार्ड एक किलो चना निःशुल्क देने का निर्णय लिया गया है। इन परिवारों को शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से प्रतिमाह नियमित रूप से मिलने वाला चावल के अतिरिक्त होगा।

Read More News:जब शराब दुकान को खोले जाने की अनुमति है तो गणेश पंडाल पर रोक क्यों, संस्कृति बचाओ मंच ने की पाबंदी हटाने की मांग

मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुए लाॅकडाउन के प्रभाव को देखते हुए इन परिवारों को अतिरिक्त राशन और पौष्टिक आहार के रूप में चना देने के निर्देश दिए हैं। इन राशनकार्डाें में मासिक पात्रतानुसार चावल निर्धारित उपभोक्ता दर एक रूपए प्रति किलो की दर से तथा अतिरिक्त चावल एवं चना निःशुल्क दिया जाएगा। माह जुलाई से नवम्बर 2020 तक अनुसूचित एवं माडा क्षेत्र के अंत्योदय एवं प्राथमिकता राशनकार्डाें में एक किलो चना निःशुल्क एवं एक किलो चना पांच रूपए प्रति किलो की दर से वितरण किया जाएगा।

Read More News: कोरोना संक्रमित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के संपर्क में आए 80 बच्चे, 24 घंटों के बाद भी नहीं कराया गया टेस्ट

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक सदस्य वाले अंत्योदय राशनकार्डधारी को 35 किलो मासिक आबंटन के साथ पांच किलो अतिरिक्त चावल निःशुल्क दिया जाएगा, इसे मिलाकर प्रति माह 40 किलो चावल जुलाई से नवम्बर तक दिया जाएगा। इसी प्रकार दो सदस्य वाले कार्ड पर 45 किलो, तीन सदस्य वाले कार्ड पर 50 किलो, चार सदस्य वाले राशन कार्ड पर 55 किलो, पांच सदस्य वाले राशन कार्ड पर अतिरिक्त निःशुल्क चावल मिलाकर 60 किलो प्रतिमाह चावल दिया जाएगा।

प्राथमिकता श्रेणी के राशन कार्डधारी एक सदस्यी परिवार को दस किलो मासिक आबंटन की पात्रता में से पांच किलो निःशुल्क एवं पांच किलो चावल एक रूपए की दर पर माह जुलाई से नवम्बर 2020 तक वितरित किया जाएगा। इसी प्रकार दो सदस्यी राशन कार्डधारी को 20 किलो चावल प्रतिमाह की पात्रता में से 10 किलो निःशुल्क एवं दस किलो एक रूपए प्रति किलो की दर से दिया जाएगा। तीन सदस्यी कार्डधारी को 35 किलो प्रतिमाह आबंटन में से 15 किलो निःशुल्क एवं 20 किलो एक किलो प्रति किलो की दर से, चार सदस्य वाले राशन कार्डधारी को 35 किलो प्रतिमाह आबंटन एवं पांच किलो अतिरिक्त चावल मिलाकर प्रतिमाह 40 किलो चावल दिया जाएगा।

Read More News:प्रदेश की राजधानी सहित इस शहर में 100 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, दिन में मंडी बंद रखने के निर्देशों की उड़ी धज्जियां

इसमें से 20 किलो निःशुल्क एवं 20 किलो एक रूपए प्रति किलो की दर पर प्रतिमाह चावल दिया जाएगा। पांच सदस्य वाले राशनकार्ड पर 35 किलो प्रतिमाह मासिक आबंटन एवं 15 किलो निःशुल्क चावल मिलाकर कुल 50 किलो चावल दिया जाएगा। इसमें से 25 किलो निःशुल्क एवं 25 किलो एक रूपए प्रति किलो की दर पर दिया जाएगा।

Read More News:देश में बीते 24 घंटे में 29,429 कोरोना पॉजिटिव मिले, 582 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की संख्या 9 लाख 36 हजार के पार

छह सदस्य वाले राशनकार्ड पर 7 किलो प्रति सदस्य मासिक आबंटन और तीन किलो प्रति सदस्य अतिरिक्त चावल मिलाकर कुल 60 किलो चावल में से 30 किलो निःशुल्क एवं 30 किलो चावल को एक रूपए प्रति किलो की दर पर प्रतिमाह नवम्बर 2020 तक दिया जाएगा। निःशक्तजन, एकल निराश्रित एवं अन्नपूर्णा श्रेणी के राशनकार्डधारियों को जुलाई से नवम्बर 2020 तक पांच किलो अतिरिक्त चावल रूप से निःशुल्क दिया जाएगा।

Read More News:प्रदेश की राजधानी सहित इस शहर में 100 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, दिन में मंडी बंद रखने के निर्देशों की उड़ी धज्जियां