छत्तीसगढ़ में ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अलग-अलग जिलों के अधिकारियों-कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा | ACB's swift action in Chhattisgarh, caught red-handed taking bribe to officers and employees of different districts

छत्तीसगढ़ में ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अलग-अलग जिलों के अधिकारियों-कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

छत्तीसगढ़ में ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अलग-अलग जिलों के अधिकारियों-कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : December 30, 2020/1:46 pm IST

रायपुरः एंटी करप्शन ब्यूरो ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने बलरामपुर, बलौदा बाजार, सरगुजा और नारायणपुर के सरकारी कार्यालयों में दबिश देकर रिश्वतखोर अफसरों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

Read More: छत्तीसगढ़ में जनवरी से शुरू हो सकता है कोरोना का वैक्सीनेशन, पहले चरण में 2.34 लाख लोगों को लगेगा टीका: स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव

मिली जानकारी के अनुसार एसीबी ने जनपद पंचायत सीईओ विनय गुप्ता 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। विनय गुप्ता बलरामपुर के रामचंद्रपुर के जनपद पंचायत सीईओ हैं। उन्होंने ठेकेदार को भुगतान का चेक काटने के लिए मांगा था 1 लाख रुपए की मांग की थी।

Read More: ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 टीके को ब्रिटेन में मंजूरी, भारत में अनुमति का इंतजार

दूसरा मामला बलौदा बाजार का है, जहां एसीबी ने सिमगा में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप अभियंता को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सुनील कुमार अग्रवाल को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। सुनील कुमार ने प्रार्थी से सीसी रोड निर्माणकार्य के मूल्यांकन एवं सत्यापन के एवज में मांगी रिश्वत थी।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने राज्य निर्वाचन आयोग के नए भवन का किया लोकार्पण, कहा- व्यवस्थित ढंग से संचालित होगा काम-काज

वहीं, सरगुजा जिले के बतौली में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक ग्रेड 2 कर्मचारी प्रमोद गुप्ता को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते दबोचा गया है। गुप्ता ने प्रार्थी से सातवें वेतनमान का एरियर निकालने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की थी।

Read More: सीएम बघेल ने लघु वनोपज संघ के आवासीय परिसर का किया भूमिपूजन, कहा- वेल्यू एडिशन से आमदनी और रोजगार के अवसर बढ़े

चौथा मामला नारायणपुर जिले का है, जहां जिला शिक्षा अधिकारी में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 को एसीबी ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बताया गया कि शाला में संलग्नीकरण के नाम पर किशोर कुमार मेश्राम 10 हजार रूपए की मांग की थी।

Read More: जीएसटी चोरी पर कार्रवाई, टीम ने प्लायवुड फर्म में छापामार कर जब्त किए दस्तावेज