आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर निकली भर्ती, 14 से 28 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर निकली भर्ती, 14 से 28 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन

  •  
  • Publish Date - September 10, 2020 / 01:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

बलौदाबाजार: एकीकृत बाल विकास परियोजना भटगांव एवं बिलाईगढ़ के अंतर्गत संचालित ग्रामीण क्षेत्र की आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के कुल 44 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पात्र महिला अभ्यर्थियों से 14 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।इच्छुक अभ्यर्थी केवल पंजीकृत डाक के जरिये उक्त तिथि तक आवेदन जमा कर सकते हैं। कार्यालय में सीधा आवेदक जमा नही कर सकतें हैं।

Read More: आकाशीय बिजली गिरने से मासूम सहित 4 ग्रामीणों की मौत, 3 घायलों का इलाज जारी 

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग संजुला शर्मा ने बताया कि भटगांव परिक्षेत्र के अंतर्गत कुल 21 आंगनबाड़ी केन्द्रो में 25 पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किये है। जिसमें सोहागपुर क्रमांक 2,पचपेड़ी, गगोरी 2,पेंड्रावन 3,बंदारी 2,गिरवानी 2,चुरेला 2,जमगहन 1एवं 3, नकटीडीह, घाना,खम्हरिया 1,सेमरिया,सोहागपुर 1,बेलाडुला, तेंदुदरहा,बिलासपुर 2,कोदवा 1, बम्हनपुरी 1,ओड़कानन 1,कोसमकुंडा 1 शामिल है।

Read More: राज्य प्रशासनिक सेवा के इन अफसरों की पदोन्नति का रास्ता हुआ साफ, बनेंगे IAS और IPS

उसी तरह बिलाईगढ़ परिक्षेत्र के अंतर्गत 19 आंगनबाड़ी केंद्रों में कुल 19 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये है। जिसमे दुम्हानी 2, डीपापारा(प), लुकापारा, पुर गांव 2,खुरसुला 1,सलिहा 1,बांसउकुली,पण्ड्रीपानी,छुईहा 1,बनाहिल,सेनाडुला,अमलड़िहा-2 धौराभाटा-2, धनसीर-1, मूडपार-1, मिरचीद 2, परसाडीह 1, सूतीउकुली 1, पवनी 1 के रिक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिये कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है।

Read More: छत्तीसगढ़ के इस इलाके में 10 से 14 सितंबर तक टोटल लॉकडाउन, दुकानदारों ने स्वेच्छा से लिया निर्णय