अपनी मौत मर जाएगा ‘हलाला’, तीन तलाक से हुई शुरुआत, जरूरत नहीं नए कानून की: आरिफ मोहम्मद खान

अपनी मौत मर जाएगा 'हलाला', तीन तलाक से हुई शुरुआत, जरूरत नहीं नए कानून की: आरिफ मोहम्मद खान

  •  
  • Publish Date - March 5, 2021 / 02:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

जबलपुर: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित सेमिनार में शामिल होने जबलपुर पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने तीन तलाक और हलाला पर भी अपने विचार रखे।

Read More: सीएम बघेल ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ, इंडिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच मैच

उन्होंने कहा कि हलाला की शुरुआत तीन तलाक से हुई और अगर तीन तलाक खत्म हो गया तो हलाला अपनी मौत मर जाएगा। उन्होंने कहा कि अब हलाला खत्म करने के लिए अलग से नए कानून की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसकी शुरुआत ही तीन तलाक से होती है और अगर तीन तलाक खत्म हो गया है तो इसकी जरूरत नहीं बचती।

Read More: भोपाल का ‘शहर संग्राम’, कौन जीतेगा राजधानी का रण ? किसकी बनेगी नगर सरकार.. जानिए