जोगी के कोरबा से लड़ने पर बोले भूपेश- पहले उनका फाइनल तय हो जाए, विधानसभा चुनाव में तो…

जोगी के कोरबा से लड़ने पर बोले भूपेश- पहले उनका फाइनल तय हो जाए, विधानसभा चुनाव में तो…

  •  
  • Publish Date - March 14, 2019 / 10:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

कोरिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अजीत जोगी के कोरबा से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात पर कहा है कि पहले उनका फाइनल तय हो जाए कि कहां से लड़ेंगे, विधानसभा चुनाव में राजनांदगांव बोले थे और मरवाही से लड़े थे।

वहीं कोरबा से ज्योत्सना महंत के चुनाव लड़ने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोकसभा में कांग्रेस का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा। हम 11 की 11 सीटें जीतेंगे। इससे पहले एक सभा में उन्होंने कहा कि जनता के अच्छे दिन नहीं आए, मोदी, शाह और जेटली के अच्छे दिन आए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र के साठ महीने पर, हमर 60 दिन के काम भारी हे।

यह भी पढ़ें : केरल में कांग्रेस को बड़ा झटका, इस बड़े नेता ने थामा कमल 

सीएम भूपेश ने कहा कि विधानसभा की तरह लोकसभा चुनाव भी जीतेंगे। मुख्यमंत्री की सभा के दौरान जय-जय चरण के नारे लगे। लोकसभा चुनाव को लेकर नारे लगे। इस पर उन्होंने मंच से कहा कि चरणदास महंत को विधानसभा अध्यक्ष बना दिए हैं, कल राहुल गांधी के सामने कार्यकर्ताओं की बात रखेंगे।