भाजपा विधायक दल की बैठक संपन्न, राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर हुई चर्चा

भाजपा विधायक दल की बैठक संपन्न, राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर हुई चर्चा

  •  
  • Publish Date - December 27, 2020 / 04:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

भोपाल: विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले भाजपा ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान विधायकों के बीच नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चर्चा हुई। वहीं, राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने को लेकर भी रणनीति बनाई गई है। बताया गया कि 14 जनवरी से 15 फरवरी तक घर-घर जाकर धन संग्रह किया जाएगा, जिसके लिए कार्ययोजना बनाने के लिए मंत्री और विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Read More: खुड़मुड़ा हत्याकांड मामले में पुलिस ने जारी किया तीसरा कलर स्केच, चश्मदीद 11 साल के बच्चे के आधार पर जारी किया स्केच

बता दें कि 28 दिसम्बर को होने वाला विधानसभा सत्र स्थगित कर दिया गया है। यह फैसला सर्वदलीय बैठक में सर्वानुमति से लिया गया है। इससे पहले दो विधायकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सत्र से पहले 7 विधायक संक्रमित निकल चुके हैं। सीएम शिवराज ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया था। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

Read More: प्रदेश में कोरोना के नए स्ट्रेन की संभावित दस्तक, UK से आए शख्स की रिपोर्ट आई पॉजिटिव