रायपुर पहुंची केंद्रीय स्वच्छता सर्वे टीम, तय होगी शहर की स्वच्छता रैंकिंग

रायपुर पहुंची केंद्रीय स्वच्छता सर्वे टीम, तय होगी शहर की स्वच्छता रैंकिंग

  •  
  • Publish Date - January 29, 2018 / 03:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

रायपुर। केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी शहरों को बीच स्वच्छता सर्वे करावाया जा रहा। रायपुर का सर्वे करने वाली 3 सदस्यों की सोमवार को टीम राजधानी पहुंच चुकी है। पहले दिन टीम ने नगर निगम मुख्यालय में बैठ कर दिनभर निगम के दस्तावेजों की जांच की, इन दस्तावेजों के माध्यम यह जांच कर रही है की निगम शहर के ओडीएफ होने के अलावा एसएलआरएम सेंटर, शौचालय, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन होने का दावा कर रहा है।

पत्नी प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी, पति ने मंत्री से मांगी मदद, फिर ये हुआ

मंगलवार को यह टीम शहर के सर्वेजनिक स्थलों का औचक निरीक्षण करने निकलेगी, जिसकी तस्वीरें दिल्ली मुख्यालय को भेजी जाएगी। मार्च तक यह सर्वे देशभर में चलेगा और संभवता जून के बाद केंद्र शासन स्वच्छता रैंकिंग जारी करेगा, सर्वे को लेकर निगम आयुक्त रजत बंसल ने उम्मीद जताई है की इस बार रायपुर अपने प्रयासों से अच्छे नंबर पर आएगा।

 

 

वेब डेस्क, IBC24