रायपुर: कोरोना मुक्ति की ओर अग्रसर छत्तीसगढ़ की गति में विराम लग गया है। प्रदेश में पिछले तीन दो दिनों में मिले कोरोना मरीजों के चलते एक बार फिर संक्रमितों का आंकड़ा एक बार फिर बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है।
जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक 58 मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 22 मरीजों को इलाज राजधानी रायपुर के एम्स में इलाज जारी है। वहीं, अब तक 36 कोरोना संक्रमितों का उपचार कर डिस्चार्ज किया जा चुका है।
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 21323 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 20300 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 58 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 965 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 36 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 22 मरीजों का उपचार जारी है।