400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ, हर राशन कार्ड पर मिलेगा 35 किलो चावल

400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ, हर राशन कार्ड पर मिलेगा 35 किलो चावल

  •  
  • Publish Date - February 8, 2019 / 06:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गांव-गरीब-किसान, युवाओं-महिलाओं पर केन्द्रित बजट पेश किया है। उन्होंने कहा कि यह किसानों का बजट है। हमने कृषि कल्याण की ओर ध्यान दिया है। कृषि लागत मूल्य में कमी लाने के लिए सरकार ने प्रयास किया है। इसकी शुरुआत में कृषि ऋण माफी के साथ हो गई है। हमने 61 सौ करोड़ किसानों के कर्ज के साथ 4 हजार करोड़ के अल्पकालीन कृषि ऋण को माफ किया है।

उन्होंने बताया कि 2018-2019 में राज्य के सकल घरेलू आय में 6.08 फीसदी की वृद्धि अनुमानित हैं। 2018-19 में कृषि भाव मे स्थिर क्षेत्र में 3.9 फीसदी वृद्धि अनुमानित हैं। सेवा क्षेत्र में वृद्धि दर 6.9 फीसदी अनुमानित हैं। कृषि ऋण माफ करने के लिए 5 हजार करोड़ का प्रावधान।

एक नजर में-