मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने कहा- ‘देश के महापर्व के दौरान अपनी उंगली पर जरूर लगवाएं एक रंग’

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने कहा- 'देश के महापर्व के दौरान अपनी उंगली पर जरूर लगवाएं एक रंग'

  •  
  • Publish Date - March 21, 2019 / 01:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने होली के अवसर पर सभी मतदाताओं से लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह अनेक रंगों से मिलकर होली में हम सभी एक जैसे हो जाते हैं, उसी तरह लोकतंत्र के त्यौहार को भी हम सब मिलकर सफल बनाएं।

ये भी पढ़ें:समझौता ब्लास्ट में सभी आरोपी बरी होने पर पाक ने जताया विरोध, भारत के हाई कमिश्नर को किया 

इसके साथ ही उन्होंने होली की शुभकामनाएं देते हुए मतदाताओं से अपील की है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदान कर अपनी उंगली में देश के महापर्व का एक अमिट रंग भी अवश्य लगवाएं।

ये भी पढ़ें:नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर 9 मेला यात्री घायल, 4 की हालत 

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होने वाले मतदान के पहले चरण 11 अप्रैल को बस्तर की 1 सीट पर मतदान होगा। दूसरे चरण 18 अप्रैल को 3 सीट राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में मतदान कराया जाएगा। वहीं, तीसरे चरण 23 अप्रैल को रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा और सरगुजा में मतदान कराया जाएगा।