कोरोना : CM शिवराज ने सभी DM को दिए निर्देश, कहा- तुरंत उठाए कदम, नए केस पर जताई चिंता

CM ने नए मामलों पर चिंता जताते हुए सभी जिला अधिकारियों को सक्रिय होकर तुरंत कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

  •  
  • Publish Date - November 30, 2021 / 12:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

भोपाल। कोरोना के नए मामलों पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में हैं। आज आपात बैठक कर डीएम को कई अहम निर्देश दिए हैं। सीएम ने नए मामलों पर चिंता जताते हुए सभी जिला अधिकारियों को सक्रिय होकर तुरंत कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें :  शहर संग्राम की बिसात, बीजेपी-कांग्रेस में प्रत्याशी चयन की कवायद, किसका फॉर्मूला ज्यादा है पुख्ता?

बता दें कि कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने आज आपात बैठक की। जिसमें कोरोना को लेकर अधिकारियों को तुरंत सक्रिय होने और रोकथाम के उपाए करने के निर्देश दिए। वहीं राजधानी में सामने आए 16 नए मामलों पर चिंता जताई। सीएम ने कार्ययोजना बनाने, नए वेरिएंट के प्रति सजग रहने, टेस्ट की संख्या बढ़ाएं,आइसोलेट करने, जरूरत होने पर छोटे कंटेंटमेंट जोन बनाएं जाने, मॉस्क पर जोर देने की बात कही। वहीं सीएम शिवराज ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें : मिशन क्राइम फ्री एमपी, CM की दो टूक, ‘बनाएं अपराध मुक्त प्रदेश’, जनता को इस कवायद का कितना मिलेगा लाभ?

वहीं एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच शुरू करने, केस बढ़ने पर काटजू अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों का चयनित करके रखने। कार्ययोजना तैयार कर पूरा प्रशासन अलर्ट पर रहने को कहा है। इस दौरान सीएम ने कोरोना को लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं करने की सख्त चेतावनी भी दी है।

यह भी पढ़ें :  नगरीय निकाय चुनावः इस नगर पंचायत के लिए BJP ने प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, देखें पूरी सूची

इस तरह के खबरों के लिए हमारे WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने CLick करें !