अमेरिका से सीएम बघेल ने सुपेबेड़ा के किडनी की बीमारी से पीड़ित युवक को पहुंचाई मदद, अस्पताल के 3.32 लाख रुपए के बिल का किया भुगतान

अमेरिका से सीएम बघेल ने सुपेबेड़ा के किडनी की बीमारी से पीड़ित युवक को पहुंचाई मदद, अस्पताल के 3.32 लाख रुपए के बिल का किया भुगतान

  •  
  • Publish Date - February 17, 2020 / 07:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

रायपुर: प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल इन दिनों अमेरिका प्रवास पर हैं, लेकिन वे वहां भी छत्तीसगढ़ में होने वाली गतिविधियों से दूर नहीं हैं। वे अमेरिका में भी रहकर प्रदेशवासियों की समस्याओं का समाधान करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल ने सुपेबेड़ के एक किडनी पीड़ित मरीज के मदद अमेरिका में बैठकर की है।

Read More: प्रियंका गांधी वाड्रा को प्रदेश कोटे से राज्यसभा भेजने की मांग, इन दो नेताओं के लिए खड़ी हो जाएंगी मुश्किलें

दरअसल सुपेबेड़ा निवासी दुर्योधन पुरैना गंभीर रूप से किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं और उनका इलाज राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। इलाज के लिए दुर्योधन को अस्पताल में 3 लाख 32 हजार भुगतान करना था। इस बात की जानकारी सीएम भूपेश बघेल को किसी के माध्यम से लगी। जानकारी लगते ही सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी को अस्पताल भेजकर बिल का भुगतान करने का निर्देश दिया। सीएम भूपेश बघेल के निर्देशानुसार विकास तिवारी ने अस्पताल पहुंचकर दुर्योधन के बिल का भुगतान किया।

Read More: शासकीय पोल्ट्री फार्म में अज्ञात बीमारी से हजारों चूजों- मुर्गों की मौत, प्रशासन ने जांच के लिए भेजा सैंपल

बता दें अमेरिका प्रवास के दौरान ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि भूपेश बघेल ने किसी की मदद की हो। इससे पहले भिलाई की एक दिव्यांग बेटी का पत्र मिलने पर उन्होंने अमेरिका से ही जिला कलेक्टर को मदद पहुंचाने का निर्देश दिया था।

Read More: नगर पालिका अध्यक्ष के लिए उपचुनाव: बीजेपी ने राम कोटवानी और कांग्रेस ने हनीफ शेख को बनाया उम्मीदवार