सीएम भूपेश बघेल ”मावा बस्तर-बेरसिंता बस्तर” कार्यक्रम में हुए शामिल, कहा- विश्वास, विकास एवं सुरक्षा छत्तीसगढ़ सरकार का मूलमंत्र

सीएम भूपेश बघेल ''मावा बस्तर-बेरसिंता बस्तर'' कार्यक्रम में हुए शामिल, कहा- विश्वास, विकास एवं सुरक्षा छत्तीसगढ़ सरकार का मूलमंत्र

  •  
  • Publish Date - January 25, 2020 / 06:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि विश्वास, विकास एवं सुरक्षा छत्तीसगढ़ सरकार का मूलमंत्र है। छत्तीसगढ़ सरकार इस दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।

ये भी पढ़ें- अन्ना से मिलने के बाद अन्न नहीं ​ग्रहण करने का ऐलान, केंद्रीय मंत्र…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार शाम जगदलपुर के लालबाग स्थित पुलिस कोआर्डिनेशन सेन्टर में आयोजित ”मावा बस्तर-बेरसिंता बस्तर” कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पुलिस कोआर्डिनेशन सेन्टर में नवनिर्मित आडिटोरियम का लोकार्पण भी किया।

ये भी पढ़ें- वृद्धाश्रम के दो कमरों में जंजीरों से बांधकर रखे गए 73 बुजुर्गों का…

कार्यक्रम में विधायक जगदलपुर रेखचन्द जैन, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, महापौर सफिरा साहू, नगर निगम की सभापति कविता साहू, बस्तर संभाग के आयुक्त अमृत कुमार खलखो, आईजी पी. सुन्दरराज, कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली, एसपी दीपक झा उपस्थित थे।