बे मौसम बारिश ने किसान ही नहीं सरकार की भी बढ़ाई चिंता, सीएम भूपेश बघेल ने दिए फसलों का सर्वे करने का निर्देश

बे मौसम बारिश ने किसान ही नहीं सरकार की भी बढ़ाई चिंता, सीएम भूपेश बघेल ने दिए फसलों का सर्वे करने का निर्देश

  •  
  • Publish Date - October 21, 2019 / 03:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

रायपुर: प्रदेश में अचानक बदले मौसम के मिजाज ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। इसके साथ ही सरकार ने भी किसानों को चिंता को देखते हुए प्रदेश के सभी कलेक्टरों को निर्देश देते हुए असामयिक क्षति का आंकलन करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सर्वे रिपोर्ट मुख्य सचिव को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, प्रभावित किसानों को हर संभव मदद देने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Read More: गांव से ड्यूटी पर जा रहा सीआरपीएफ जवान पहुंचा हवालात, नशे की हालत में पुलिस वाले से की थी गाली गलौच और मारपीट

वहीं, दूसरी ओर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने सोमवार को कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में मंत्री चौबे ने कृषि व उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को फसल की क्षति का जल्द सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि फसल क्षति का आंकलन जल्द से जल्द किया जाए।

Read More: शहर के इन इलाकों में कल शाम नहीं होगी पानी की सप्लाई, जानिए अभी

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/g8CT3T5BoBI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>