सीएम भूपेश बघेल ने की उपार्जित धान के निराकरण और कस्टम मिलिंग की समीक्षा, बचे धान का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश

सीएम भूपेश बघेल ने की उपार्जित धान के निराकरण और कस्टम मिलिंग की समीक्षा, बचे धान का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश

  •  
  • Publish Date - April 20, 2021 / 12:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में राज्य में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में उपार्जित धान के निराकरण और कस्टम मिलिंग की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने इस दौरान समितियों में शेष धान के त्वरित निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही समितियों में निराकरण हेतु शेष धान के उचित रख-रखाव के लिए भी निर्देशित किया।

Read More: बृजमोहन अग्रवाल ने नेताओं पर लगाया रेमडेसिविर ले जाने का आरोप, संसदीय सचिव उपाध्याय बोले- बीजेपी नेता के घर मिला है इंजेक्शन

गौरतलब है कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में उपार्जित कुल 92 लाख मीट्रिक टन धान में से 47.37 लाख मीट्रिक टन धान डी.ओ. के माध्यम से मिलर्स को प्रदाय किया जा चुका है तथा 19.68 लाख मीट्रिक टन धान टी.ओ. के माध्यम से संग्रहण केन्द्रों को प्रदाय किया गया है। आज तक नीलामी के माध्यम से 4.59 लाख मीट्रिक टन धान का विक्रय किया जा चुका है। इस तरह समितियों में वर्तमान में 20.36 लाख मीट्रिक टन धान निराकरण हेतु शेष है।

Read More: प्रधानमंत्री मोदी ने की राहुल गांधी के जल्द स्वस्थ होने की कामना, कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष

इस अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी तथा मार्कफेड के प्रबंध संचालक अंकित आनंद उपस्थित थे।

Read More: एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस के पास सेल्फी लेने आया युवक, अचानक कर लिया KISS फिर …Watch video