1 फरवरी को सुकमा प्रवास पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल, कई विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

1 फरवरी को सुकमा प्रवास पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल, कई विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

  •  
  • Publish Date - January 31, 2021 / 02:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 01 फरवरी को सुकमा जिले के दौरे पर रहेंगे। बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दंतेवाड़ा से 11 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 12 बजे सुकमा के ज्ञानोदय परिसर पहुंचेंगे और वहां स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल सुकमा का लोकार्पण करेंगे।

Read More: मां-बेटी की हत्या मामले में पुलिस ने डॉ आनंद रॉय और दीपक को लिया हिरासत में, फरार संदेही अजय की तलाश जारी

मुख्यमंत्री दोपहर 12.05 बजे विवेकानंद युवा शक्ति परिसर सुकमा में जिला ग्रंथालय का लोकार्पण करने के बाद 12.45 बजे फिटनेस सेंटर का अवलोकन करेंगे। बघेल 12.55 बजे मिनी स्टेडियम सुकमा में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के बाद आमसभा को सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर वे विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी का अवलोकन और हितग्राहियों को सामग्री वितरण भी करेंगे।

Read More: Oops मोमेंट की शिकार हुई उर्वशी रौतेला, वीडियो शूट करने के दौरान खिसका स्ट्रीप, वायरल हुआ वीडियो

मुख्यमंत्री दोपहर 2.30 बजे गादीरास रोड के समीप सर्व आदिवासी समाज के नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे और 3.05 बजे सर्किट हाउस में स्थानीय प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। बघेल शाम 4.05 बजे सुकमा से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 5.30 बजे भिलाई-3 थाना ग्राउंड परिसर पहुंचेंगे।

Read More: राहुल गांधी को तत्काल कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने को लेकर प्रस्ताव पारित