सीएम ने 3 और जिलों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शामिल करने की रखी मांग, शैक्षणिक संस्थानों की संख्या बढ़ाने का दिया सुझाव

सीएम ने 3 और जिलों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शामिल करने की रखी मांग, शैक्षणिक संस्थानों की संख्या बढ़ाने का दिया सुझाव

  •  
  • Publish Date - August 26, 2019 / 03:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमल नाथ ने केंद्र सरकार से दो जिलों मण्डला और बालाघाट के अलावा अनूपपुर, उमरिया और डिंडौरी जिलों को भी नक्सल प्रभावित जिलों की श्रेणी में शामिल करने की मांग की है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नक्सल प्रभावित इलाकों में आई.टी.आई., पॉलीटेक्निक खोलने का सुझाव दिया है, जिससे युवाओं को रोजगार के मौके मिल सकें, साथ ही वो उग्रवाद की विचारधारा से दूर रह सकें।

ये भी पढ़ें- शिक्षकों के बंपर तबादले, 309 शिक्षकों का ट्रांसफर ऑर्डर जारी

नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की दिल्ली में आयोजित बैठक में कमलनाथ ने केंद्र से अनुरोध किया कि मंडला और डिंडौरी के अलावा बाकि नौ विकास खण्डों में भी एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खोलें। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए इंडिया रिजर्व बटालियन का संख्या बल बढ़ाकर प्रभावित इलाकों में इन अतिरिक्त जवानों की तैनाती की मांग की है।

ये भी पढ़ें- पेंशनर्स को तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग पर सरकार ने लगाई मुहर

मुख्यमंत्री ने सशक्त संचार माध्यम विकसित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि पिछड़े इलाकों में 3जी, 4जी की सेवाएँ न होने के कारण सूचना तंत्र प्रभावी नहीं हैं। उन्होंने पिछड़े क्षेत्रों में बीएसएनएल की सेवा संतोषजनक नहीं होने से निजी टेलीकॉम ऑपरेटरों की सेवाएं लेने की जरूरत बताई, जिससे सूचना तंत्र 3जी और 4जी के माध्यम से प्रभावी हो सकें।