प्रदेश में निवेश बढ़ाने उद्योगपतियों से मिलेंगे सीएम, मुंबई में आयोजित कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

प्रदेश में निवेश बढ़ाने उद्योगपतियों से मिलेंगे सीएम, मुंबई में आयोजित कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

  •  
  • Publish Date - August 7, 2019 / 11:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ गुरुवार को मुंबई में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सीएम कमलनाथ मुंबई में मध्यलोक भवन का लोकार्पण करेंगे। मंबई रवाना होने से पहले सीएम कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश नीति को लेकर बड़े उद्योगपतियों के साथ अहम बैठक होगी।

ये भी पढ़ें- नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने बरामद किए 5 IED बम

इस चर्चा को लेकर सीएम कमलनाथ ने कहा कि हमारी कोशिश है कि एमपी में निवेश आए और निवेश तभी आता है जब विश्वास का वातावरण हो, एमपी में सभी क्षेत्रों में निवेश की संभावना है। निवेश से एमपी के नौजवानों का भविष्य जुड़ा है। इस चर्चा में बड़े उद्योगपति शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- मंच टूटने से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को लगी चोट, सभी कार्यक्रमों को …

सीएम कमलनाथ ने कहा कि हम उद्योगपतियों से जानने की कोशिश करेंगे कि निवेश को लेकर उनका विजन क्या है और बेहतर निवेश नीति क्या होनी चाहिए। सीएम कमलनाथ ने कहा हम नई निवेश नीति लाएंगे जो जिलों के विकास, रोजगार और आर्थिक गतिविधियों पर आधारित होगी।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/gNheRKFlxlg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>