विधानसभा में नियम और संचालन को लेकर समितियां गठित, जानिए कौन-कौन बने सभापति

विधानसभा में नियम और संचालन को लेकर समितियां गठित, जानिए कौन-कौन बने सभापति

  •  
  • Publish Date - June 12, 2019 / 01:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में नियम और संचालन को लेकर समितियों का गठन किया गया है। इसके तहत गैर सरकारी सदस्यों के विधेयकों और संकल्पों की समिति के सभापति हरदीप सिंह डंग बने हैं। वहीं याचिका समिति के सभापति नीलांशु चतुर्वेदी को बनाया गया है।

इसी तरह प्रत्यायुक्त विधान समिति के सभापति संजय शर्मा, शासकीय आश्वासनों संबंधी समिति के सभापति ग्यारसीला रावत, विशेषाधिकार समित के सभापति राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, नियम समिति के सभापति एनपी प्रजापति, सदस्य सुविधा समिति के सभापति घनश्याम सिंह, पुस्तकालय, अनुसंधान एवं संदर्भ समिति के सभापति पांचीलाल मेढ़ा बनाए गए हैं।

राजधानी के नए कलेक्टर होंगे तरुण पिथोड़े, तेजस्वी नायक को बैतूल की जिम्मेदारी 

जबकि पटल पर रखे गये पत्रों का परीक्षण करने संबंधी समिति के सभापति प्रताप ग्रेवाल, प्रश्न एवं संदर्भ समिति के सभापति कुंवर विक्रम सिंह नातीराजा, आचरण समिति के सभापति टामलाल सहारे, कृषि विकास समिति के सभापति बने दिलीप सिंह गुर्जर और महिलाओं एवं बालकों के कल्याण संबंधी समिति के सभापति झूमा सोलंकी को बनाया गया है।