MP में वायरल ऑडियो को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, नेताओं और पुलिस के बीच झड़प, दोष साबित होने पर सरकार बर्खास्त करने की मांग

MP में वायरल ऑडियो को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, नेताओं और पुलिस के बीच झड़प, दोष साबित होने पर सरकार बर्खास्त करने की मांग

  •  
  • Publish Date - June 12, 2020 / 07:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

इंदौर, मध्यप्रदेश। सूबे की सियासत में वायरल ऑडियो से सियासी घमासान मचा है। सीएम शिवराज के वायरल ऑडियो को लेकर कांग्रेस ने इंदौर और भोपाल में जमकर प्रदर्शन किया। इंदौर कलेक्ट्रेट में कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

 

पढ़ें- अयोध्या प्रकरण को लेकर गठित CBI की विशेष अदालत में पेश होंगे पूर्व …

इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई। बिना अनुमति लिए प्रदर्शन करने पहुंचे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहां भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर भी कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने दोष साबित होने पर सरकार बर्खास्त करने की मांग की है।

पढ़ें- श्योपुर में 3 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, दो बच्चों सहित लैब टेक्न…

बता दें कथित सीएम शिवराज के वायरल ऑडियो में कांग्रेस सरकार को गिराने का जिक्र है। ऑडियो में केंद के आदेश पर सरकार का गिराने की बात वायरल है।

पढ़ें- कटनी में जारी है टिड्डियों का आतंक, मूंग, उड़द की फसल को नुकसान की ..

इस बात को सूबे के मंत्री तुलसी सिलावट ने भी पुष्टि की है। उनके मुताबिक शिवराज ने ये बयान खुद मेरे सामने दिया था। इसमें कोई गलत नहीं है।