रेलवे ब्रिज हादसे पर शोभा ओझा का बड़ा बयान, कहा- प्रबंधन की लापरवाही के चलते हुआ हादसा

रेलवे ब्रिज हादसे पर शोभा ओझा का बड़ा बयान, कहा- प्रबंधन की लापरवाही के चलते हुआ हादसा

  •  
  • Publish Date - February 13, 2020 / 10:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को रेलवे ब्रिज ढहने से 10-15 लोग घायल हो गए थे। वहीं, 5 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस दर्दनाक हादसे को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा ​बयान दिया है। शोभा ओझा ने कहा है कि हादसा रेलवे प्रबंधन की लापरवाही के चलते हुआ है।

Read More: भारतीय-अमेरिकी उद्यमियों ने छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए दिखाई उत्सुकता, सीएम बघेल ने निवेशकों के सवालों के दिए जवाब

शोभा ओझा ने आगे कहा कि रेलवे के वेंडरों ने कई बार रेलवे से शिकायत किया था कि ब्रिज हिल रहा है, लेकिन रेलवे ने ध्यान नहीं दिया। इसी के चलते यह हादसा हुआ है। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भी करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा है कि शर्मनाक तो यह है पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोई संवेदनाएं नहीं है। अभी तक केंद्र सरकार एक कोई मुआवजा नहीं आया है।  केंद्र सरकार से कोई मुआवजा घोषित नहीं किया गया।

Read More: 4 अतिथि विद्वान शिक्षिकाओं ने विभाग निदेशक पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, शिकायत के बाद कार्रवाई ना होने से हैं नाराज

गुरुवार को भी भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ थी, यात्री अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफार्म का रुख कर रहे थे। इसी बीच प्लेटफार्म नंबर 3 पर बने फुट ओवरब्रिज का एक हिस्सा एकाएक गिर गया, साथ में ब्रिज में चल रहे यात्री भी नीचे गिर गए। हादसे के बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों, वेंडर और ऑटो चालकों ने घायल यात्रियों को मलबे से बाहर निकाला और उन्हें एक प्रायवेट अस्पताल ले जाया गया। कुछ घायलों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं।

Read More: लोकायुक्त की टीम ने खोले सहकारिता निरीक्षक के लॉकर, मिले लाखों के सोना और चांदी