कोरोना वायरस: रेलवे स्टेशन में भीड़ कम करने 50 रुपए किया गया प्लेटफॉर्म टिकट

कोरोना वायरस: रेलवे स्टेशन में भीड़ कम करने 50 रुपए किया गया प्लेटफॉर्म टिकट

  •  
  • Publish Date - March 17, 2020 / 04:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

इंदौर, मध्यप्रदेश। कोरोना को लेकर मध्यप्रदेश में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। रेलवे स्टेशन में भीड़ घटाने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपए कर दिया गया है।

पढ़ें- राज्यपाल ने सीएम को लिखा पत्र- … तो मान लिया जाएगा कि आपको बहुमत नहीं है, सीएम ने की देर रात मु…

पहले टिकट की दर 10 रुपए थी। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने सभी स्टेशनों पर आज से बढ़ा हुआ दर वसूल कर रहा है। ये व्यवस्था अस्थाई रूप से कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जारी किया गया है।

पढ़ें- सियासी घमासान के बीच मध्यप्रदेश में नए मुख्य सचिव की नियुक्ति, युवा…

आपको बता दें कोटा रेलवे ने एहतियातन एसी कोच से सभी कंबल हटा दिए हैं। अब एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को अपनी व्यवस्था खुद करनी पड़ेगी।

पढ़ें- कमलनाथ जी को एक क्षण भी सरकार चलाने का अधिकार नहीं, भाजपा के पास स्…

उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दर्शन पर भी रोक लगा दी गई है। भस्म आरती नियमित होगी लेकिन श्रद्धालु की भीड़ कम करने के लिए उसके दर्शन पर रोक लगाई गई है। श्रद्धालु टीवी के जरिए भस्म आरती को लाइव देख सकेंगे।