उपचुनाव की काउंटिंग शुरु, प्रत्याशियों ने पूजा-अर्चना के साथ की दिन की शुरुआत | Counting of by-elections begin The candidates started the day with prayers

उपचुनाव की काउंटिंग शुरु, प्रत्याशियों ने पूजा-अर्चना के साथ की दिन की शुरुआत

उपचुनाव की काउंटिंग शुरु, प्रत्याशियों ने पूजा-अर्चना के साथ की दिन की शुरुआत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : November 10, 2020/2:30 am IST

शिवपुरी । जिले की 2 विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतगणना शुरु हो गई है। करैरा विधानसभा के लिए 25 राउंड में काउंटिंग की जा रही है।
काउंटिंग के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं।

पोहरी विधानसभा के लिए 22 राउंड में काउंटिंग की जा रही है। पोहली विधानसभा के लिए भी 14 टेबल लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें- कौन मारेगा मरवाही का मैदान, छत्तीसगढ़ की एक सीट मरवाही पर भी कुछ ही..

मतगणना से पहले अशोकनगर में भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी ने पूजा-अर्चना की है। जज्जी ने प्राचीन राजराजेश्वर और तार वाले बालाजी मंदिर में दर्शन किए हैं। जजपाल सिंह जज्जी ने कहा-मुझे मेरे इष्ट देव पर पूरा भरोसा है।

ये भी पढ़ें- 28 सीटों पर मतगणना, सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती, www.ibc…

छतरपुर के बड़ा मलहरा से कांग्रेस प्रत्याशी रामसिया भारती मतगणना स्थल पहुंची, राम सिया भारती ने कहा कि कांग्रेस की जीत होगी। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

धार में बदनावर उपचुनाव के लिए मतगणना शुरु हो गई है। पॉलिटेक्निक कॉलेज में  मतगणना की जा रही है। यहां  22 चरणों में  मतगणना होगी।