सीहोर में शिवराज कैबिनेट की डेस्टिनेशन बैठक आज, कई अहम मुद्दों पर होगा मंथन | Destination meeting of Shivraj cabinet in Sehore today, many important issues will be brainstormed

सीहोर में शिवराज कैबिनेट की डेस्टिनेशन बैठक आज, कई अहम मुद्दों पर होगा मंथन

सीहोर में शिवराज कैबिनेट की डेस्टिनेशन बैठक आज, कई अहम मुद्दों पर होगा मंथन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : June 14, 2021/4:06 am IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की डेस्टिनेशन बैठक होगी। सीहोर के होटल ग्रेस में बैठक बुलाई है। सुबह 11 से शाम 6 बजे तक आयोजित कैबिनेट की डेस्टिनेशन बैठक में सीएम शिवराज मंत्रियों के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

Read More News: ‘जनता को देशभक्त और देशद्रोही में पहचान करना होगा’, पूर्व CM दिग्विजय सिंह के वायरल ऑडियो पर मंत्री उषा ठाकुर का बड़ा बयान

बता दें कि सीएम कोरोना को लेकर किसी तरह की चूक नहीं चाहते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए सीएम लगातार बैठकें कर रहे हैं। रविवार को सीएम शिवराज ने कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की। कोरोना पर सीएम शिवराज ने कहा कि कई चीजें खुल गई हैं, कुछ चीजों पर हमने प्रतिबंध लगा रखा है, उसके बारे में भी हमे विचार करना है, जो बड़ी चीज हमने रोकी है, मैं आज आपसे उन पर सुझाव, सलाह चाहता हूं।

Read More News:  पूर्व भाजपा विधायक की नातिन को लगी गोली, मची अफरातफरी, हालत नाजुक 

बाजार तो खुल गए उससे कोई दिक्कत नही है। शादी, विवाह, आयोजन कार्यक्रम को देखे, कैसे नियंत्रण में कर सकते हैं, अब हम संक्रमण बढ़ने नहीं देंगे उसके लिए कितनी चीजें नियंत्रित रहनी चाहिए। वहीं आज सीहोर में भी मैराथम बैठकें कर कोरोना सहित अन्य मुद्दों पर मंथन करेंगे।

Read More News:  कोरोना से मां की मौत को बर्दाश्त नहीं कर सका बेटा, मौत को लगाया गले, मिला दर्दभरा सुसाइड नोट 

 
Flowers