DGP डीएम अवस्थी का निर्देश, कहा- वाहन चेकिंग के दौरान स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं से न करें दुर्व्यवहार

DGP डीएम अवस्थी का निर्देश, कहा- वाहन चेकिंग के दौरान स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं से न करें दुर्व्यवहार

  •  
  • Publish Date - July 31, 2019 / 05:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सरकार के फैसले के बाद छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने अधिकारियों को कर्मचारियों को पर लिखकर निर्देश देते हुए कहा है कि चालानी कार्रवाई के दौरान बुजुर्गों, महिलाओं और स्कूली बच्चों के साथ नरमी से पेश आएं। इस दौरान दुर्व्यवहार की शिकायत मिलने पर सीधे कार्रवाई की जाएगी। पत्र में यह भी कहा गया है कि बिना इंस्पेक्टर या ऊपरी अधिकारियों की मौजूदगी के चालानी कार्रवाई नहीं की जाएगी, ग्रामीण क्षेत्रो में एडिशनल एसपी को ही चालान का अधिकार है।

Read More: सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश के 5 मेडिकल कॉलेजों को किया ऑटोनोमस घोषित

गौरतलब है कि मंगलवार को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने निदेश जारी किया था कि अब सड़कों पर वाहन चेकिंग के नाम जुर्माना नहीं वसूला जाएगा। सड़कों पर अब सिर्फ डीएसपी रैंक के अधिकारी ही जांच करेंगे । जांच के दौरान अब सड़क पर नहीं लिया जाएगा जुर्माना । सड़क पर केवल चालान पर्ची ही वाहन चालकों को दी जाएगी। लोगों को थाने में जाकर पटाना होगा जुर्माना । सड़कों पर वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की लगातार शिकायतों के बाद गृह विभाग ने ये निर्णय लिया है।

Read More: दिल की बिमारी से निजात दिलाने सीएम कमलनाथ का बड़ा फैसला, मुफ्त इलाज मुहैया कराने ओएमयू

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/hWg_c3Oxf3w” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>