जिला कलेक्टर संजय गुप्ता लगवाया कोरोना का टीका, कहा- वैक्सीनेशन के बाद नहीं हुई कोई परेशानी

जिला कलेक्टर संजय गुप्ता लगवाया कोरोना का टीका, कहा- वैक्सीनेशन के बाद नहीं हुई कोई परेशानी

  •  
  • Publish Date - February 12, 2021 / 12:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

हरदा: कोरोना वायरस से बचाव के लिए हरदा जिले में टीकाकरण अभियान जारी है। बुधवार को कलेक्टर संजय गुप्ता ने जिला अस्पताल के टीकाकरण केंद्र में कोरोना टीका लगवाया। जिले में अभी वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा रहा है। जिले में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई है। प्रथम चरण में हेल्थ वर्करों को टीका लगाने के बाद अब राजस्व और पुलिस विभाग के फ्रंटलाईनर्स का टीकाकरण किया जा रहा है।

Read More: मध्यप्रदेश की सौर ऊर्जा से दौड़ रही दिल्ली की मेट्रो ट्रेन, नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन में 9 वर्षों में हुई 10 गुना वृद्धि

इससे पहले जिले के सीएमएचओ सहित अन्य डाक्टर्स व स्टाफ को कोविशील्ड वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है। बीते बुधवार को कलेक्टर संजय गुप्ता ने टीका लगवाया है। कलेक्टर गुप्ता ने वर्तमान में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण को प्रभावी उपाय बताते हुए कहा कि कोरोना टीका लगवाने के बाद उनका स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक है और किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हुई है। उन्होंने जिलेवासियों को स्वयं और परिवार की सुरक्षा के लिए टीका लगाने और कोरोना को हराने की अपील की।

Read More: Local for Vocal: साड़ियों और सिल्क दुपट्टों में ‘गोंडी पेंटिंग’ कर बुनकर कमा रहे पैसे, लोगों को भार रहा कारीगरी