हाथी के बच्चे की मौत, वन अधिकारियों ने बाघ के हमले की जताई आशंका

हाथी के बच्चे की मौत, वन अधिकारियों ने बाघ के हमले की जताई आशंका

  •  
  • Publish Date - October 18, 2020 / 02:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

गरियाबंद । जिले में फिर एक हाथी की मौत हो गई है। वन अधिकारी ने मौके पर पहुंच शव का पोस्टमार्टम करवाया। अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल के आसपास बाघ के पंजों के निशान मिले हैं। वही हाथी के पैर और पिछले हिस्से में बाघ के काटने के निशान भी मिले हैं।

ये भी पढ़ें- पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर भाजपा नेता का गंभीर आरोप, कहा- ISI…

खास बात ये है कि इसी पहाड़ी पर पहले भी एक छोटे हाथी की मौत हो चुकी है। ओढ़ आमामोरा की पहाड़ियों पर पहुंचे 22 हाथियों के दल में एक हाथी की मौत पहले धवलपुर के पारा गांव में करंट लगने से हो चुकी थी। आज उसी दल के एक हाथी के बच्चे की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट में टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री रविशं…

वन अधिकारियों ने बताया कि हाथी के बच्चे पर बाघ ने  हमले का प्रयास किया। जिसके बाद हाथी का बच्चा घायल हो गया। कुछ समय घायल रहने के बाद बीती रात मौत हो गई। जानकारी ग्रामीणों को लगी ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना भेजी जिसके बाद वन अधिकारी पशु चिकित्सक को लेकर पोस्टमार्टम कराने पहुंचे।