सोना पर नहीं लगती काई, सिंधिया पर लगाए आरोप पर कैबिनेट मंत्री ने किया पलटवार

सोना पर नहीं लगती काई, सिंधिया पर लगाए आरोप पर कैबिनेट मंत्री ने किया पलटवार

  •  
  • Publish Date - July 19, 2020 / 03:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

मुरैना । प्रदेश के पीएचई मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने कांग्रेस नेताओं पर पलटवार किया है। मंत्री कंसाना के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आरोप लगाना सोने पर काई लगाने के समान है, जिस तरह सोने पर कभी काई नहीं लगती वैसे ही ज्योतिरादित्य सिंधिया पर किसी तरह की आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा,जब सिंधिया कांग्रेस में थे तो कोई कांग्रेसी बोलता नहीं था, अब आरोप लगा रहे हैं ।

ये भी पढ़ें- 4 शहरों में मिले 176 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, इस शहर में लगातार बढ़ रही संक्रमितों की

मंत्री कंसाना ने आरोप लगाने वाले कांग्रेसियों से पूछा कि, जब यही सिंधिया कांग्रेस में थे तब उन पर कोई आरोप क्यों नहीं लगाए, अब भाजपा में हैं तो आरोप लगा रहे हैं, अब कांग्रेस में कुछ बचा नहीं है।

ये भी पढ़ें- हटाए गए परिवहन आयुक्त, जूनियर अफसरों से ले रहे हैं लिफाफा, वीडियो वायरल होने के

मंत्री कंसाना के अनुसार कांग्रेस पूरे देश में युवा नेतृत्व को खत्म करना चाहती है, जिसके चलते मध्यप्रदेश में पहले सिंधिया को पार्टी से बाहर होने के लिए मजबूर किया गया , वहीं अब राजस्थान में सचिन पायलट के साथ किया जा रहा है।