नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा- सरकार के चरित्र पर नजर आने लगा है अभिमान, अपनी श्रेष्ठता पर गर्व होना चाहिए, अभिमान नहीं

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा- सरकार के चरित्र पर नजर आने लगा है अभिमान, अपनी श्रेष्ठता पर गर्व होना चाहिए, अभिमान नहीं

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा- सरकार के चरित्र पर नजर आने लगा है अभिमान, अपनी श्रेष्ठता पर गर्व होना चाहिए, अभिमान नहीं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: December 24, 2020 12:08 pm IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। आज द्वितीय अनुपूरक बजट पर सदन में चर्चा हो रही है। सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर जयंती की पूर्व संध्या पर अटलजी ने राज्य बनाया इसलिए आज हमें चर्चा का अवसर मिल रहा है।

Read More: MLA अजय चंद्राकर का बयान, कहा- पूंछ दिखाकर घोड़ा बेच रही सरकार, सदन में बजट अनुदान मांगों पर हो रही चर्चा

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने आगे कहा कि सरकार ने अभिमान और स्वाभिमान का नारा दिया है। अभिमान से किसी का भला नहीं हो सकता है, अभिमान किसी समाज के लिए कभी लाभप्रद नहीं रहा है। अपनी श्रेष्ठता पर हमें गर्व होना चाहिए, परंतु अभिमान नहीं होना चाहिए। आज यह नजर आता है कि सरकार के चरित्र पर अभिमान नजर आने लगा है।

 ⁠

Read More: महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में की बैठक शुरू, वार्डों में साफ-सफाई और जन समस्याओं को लेकर हो रही चर्चा

धरमलाल कौशिक ने आगे कहा कि भूपेश बघेल को इस बात पर अभिमान होगा कि उन्होंने 30 हजार करोड़ का कर्ज लिया। 2 साल के भीतर 12 हजार से अधिक लोगों ने आत्महत्या कर लिया। क्या इस बात पर हमें अभिमान होना चाहिए कि 4098 लोगों का अपहरण हुआ? क्या इस बात पर हमें अभिमान होना चाहिए कि जनवरी 2019 से 4 दिसंबर 2020 तक 5356 बलात्कार की घटनाएं हुई? मैं पूरे 20 साल का सबसे खस्ता बजट किसे कह सकता हूं।

Read More: 14 साल के हरिकृष्णा ने ‘टेबल टेनिस’ में बनाया नया ‘गिनीज रिकॉर्ड’

धान खरीदी के पहले पूरी सरकार ने मायाजाल बुनने की कोशिश की। केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि बारदाना उपलब्ध नहीं करा रही है। वास्तव में सरकार को यह बताना चाहिए कि आपने पूरा खरीदने का आर्डर कब दिया? जुलाई के महीने में बारदाने की खरीदी का आर्डर दिया गया है। सरकार ने 1 लाख 45 हजार गठान बारदाने की खरीदी की जूट मिल में आर्डर दिया। सूरजपुर बलरामपुर समेत पूरे सरगुजा संभाग में धान की खरीदी बंद हो गई है। बारदानों की कमी की वजह से कई जिलों में धान की खरीदी नहीं हो पा रहे है।

Read More: राउरकेला में बनेगा भारत का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम, मिलेगी 2023 विश्व कप के मैचों की मेजबानी


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"