नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा- सरकार के चरित्र पर नजर आने लगा है अभिमान, अपनी श्रेष्ठता पर गर्व होना चाहिए, अभिमान नहीं
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा- सरकार के चरित्र पर नजर आने लगा है अभिमान, अपनी श्रेष्ठता पर गर्व होना चाहिए, अभिमान नहीं
रायपुरः छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। आज द्वितीय अनुपूरक बजट पर सदन में चर्चा हो रही है। सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर जयंती की पूर्व संध्या पर अटलजी ने राज्य बनाया इसलिए आज हमें चर्चा का अवसर मिल रहा है।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने आगे कहा कि सरकार ने अभिमान और स्वाभिमान का नारा दिया है। अभिमान से किसी का भला नहीं हो सकता है, अभिमान किसी समाज के लिए कभी लाभप्रद नहीं रहा है। अपनी श्रेष्ठता पर हमें गर्व होना चाहिए, परंतु अभिमान नहीं होना चाहिए। आज यह नजर आता है कि सरकार के चरित्र पर अभिमान नजर आने लगा है।
धरमलाल कौशिक ने आगे कहा कि भूपेश बघेल को इस बात पर अभिमान होगा कि उन्होंने 30 हजार करोड़ का कर्ज लिया। 2 साल के भीतर 12 हजार से अधिक लोगों ने आत्महत्या कर लिया। क्या इस बात पर हमें अभिमान होना चाहिए कि 4098 लोगों का अपहरण हुआ? क्या इस बात पर हमें अभिमान होना चाहिए कि जनवरी 2019 से 4 दिसंबर 2020 तक 5356 बलात्कार की घटनाएं हुई? मैं पूरे 20 साल का सबसे खस्ता बजट किसे कह सकता हूं।
Read More: 14 साल के हरिकृष्णा ने ‘टेबल टेनिस’ में बनाया नया ‘गिनीज रिकॉर्ड’
धान खरीदी के पहले पूरी सरकार ने मायाजाल बुनने की कोशिश की। केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि बारदाना उपलब्ध नहीं करा रही है। वास्तव में सरकार को यह बताना चाहिए कि आपने पूरा खरीदने का आर्डर कब दिया? जुलाई के महीने में बारदाने की खरीदी का आर्डर दिया गया है। सरकार ने 1 लाख 45 हजार गठान बारदाने की खरीदी की जूट मिल में आर्डर दिया। सूरजपुर बलरामपुर समेत पूरे सरगुजा संभाग में धान की खरीदी बंद हो गई है। बारदानों की कमी की वजह से कई जिलों में धान की खरीदी नहीं हो पा रहे है।

Facebook



