अब ग्राहकों को ही नहीं, दुकानदारों को भी लगाना होगा मास्क, वर्ना भरना पड़ेगा जुर्माना: मंत्री टीएस सिंहदेव

अब ग्राहकों को ही नहीं, दुकानदारों को भी लगाना होगा मास्क, वर्ना भरना पड़ेगा जुर्माना: मंत्री टीएस सिंहदेव

  •  
  • Publish Date - July 13, 2020 / 01:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने आज प्रदेश में कोविड-19 की जांच और इलाज की व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की बैठक में प्रतिदिन अधिक से अधिक सैंपलों की जांच के लिए निर्देश दिए। वहीं, टीएस सिंहदेव ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया कि अब दुकानदार और ग्राहक को मास्क पहनना अनिवार्य है। दुकानदार मास्क नहीं पहनेंगे तो 200 रु जुर्माना और ग्राहक मास्क नहीं लगाएंगे तो 100 रु जुर्माना किया जाएगा।

Read More: 1 अक्टूबर से शुरू होगी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाएं, नए शिक्षण सत्र के लिए UP सरकार ने जारी किया निर्देश

बता दें कि इससे पहले कलेक्टर, एएसपी और व्यवास​यिक संगठनों के बीच हुई बैठक में फैसला लिया गया है कि अब राजधानी में दुकानें सिर्फ 7 बजे तक ही खुली रहेंगी। बैठक के दौरान सभी दुकानों को 7 बजे तक बंद करने पर सहमति बनी है। साथ ही दुकानों में आने वाले ग्राहकों को बिना मास्क सामान नहीं देने का फैसला लिया गया है। वहीं, दुकानें 7 बजे के बाद खुल रहने पर दुकान संचालकों पर कार्रवाई होगी।

Read More: अब शाहिद आफरीदी ने अमिताभ-अभिषेक को कोरोना होने पर दी प्रतिक्रिया, कही ये बात, देखें ट्वीट